उज्जैन। मुंबई में 19 से 25 सितंबर तक होनेवाली 9वीं वेस्ट झोन शूटिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने हेतु उज्जैन राइफल एसोसिएशन के चयनित 9 खिलाड़ी अवंतिका एक्सप्रेस से मुंबई पहुंचे। कोच अक्षयसिंह के अनुसार प्रतियोगिता में उच्च प्रदर्शन करने के पश्चात खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में होगा।
उज्जैन राइफल एसोसिएशन के तनिष्क, स्वयं व्यास, देव सोलंकी, दिव्यांश बरोलिया, बुलबुल परमार, उत्सवी घाटी, अंशुल मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रदर्शन करेंगे। महाराष्ट्र रायफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना हुए खिलाडिय़ों को प्रशिक्षक अक्षयसिंह, रोहित पालीवाल ने शुभकामनाएं दी।