दायित्व निभाने में लापरवाही, एमपीआरडीसी जीएम को शोकाज नोटिस

उज्जैन-इंदौर सिक्सलेन सहित सिंहस्थ निर्माण कार्यों की संभागायुक्त आशीषसिंह ने की समीक्षा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। उज्जैन-इंदौर सिक्सलेन के निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों में अनदेखी करने से संभागायुक्त आशीषसिंह बेहद नाराज हैं। सिंहस्थ निर्माण कार्यों की मॉनिटिरिंग समिति की मीटिंग में उन्होंने एमपीआरडीसी के जीएम को शोकाज जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अफसरों को चेताया कि मास्टरप्लान के अनुसार क्वालिटी वाला काम करें। संभागायुक्त ने सिंहस्थ प्रोजेक्ट की प्रगति की जानकारी भी ली।
सिंहस्थ मेला कार्यालय में हुई मीटिंग में पीडब्ल्यूडी, ब्रिज कार्पोरेशन, एमपीआरडीसी, प्रोजेक्ट इंप्लीमेटेशन यूनिट और पीडब्ल्यूडी के सिंहस्थ डिवीजन के अफसरों को बुलाया गया था। कलेक्टर रौशनकुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कुमट भी मौजूद थे। फोरलेन से सिक्सलेन में तब्दील हो रहे इंदौररोड पर ठीक डायवर्शन नहीं होने, जगह-जगह मलबा पड़े होने से ट्रैफिक में आ रही दिक्कतों पर संभागायुक्त ने नाराजगी जताई। संभागायुक्त ने पाया कि मॉनिटरिंग सही नहीं होने से यह गड़बडिय़ां हो रही हैं। उन्होंने एमपीआरडीसी के जीएम को शोकाज जारी करने के निर्देश दिए।
यह निर्देश दिए
सिंहस्थ कार्यों की क्वालिटी पर खास फोकस करें।
जनहित के निर्माण कार्यों में सुरक्षामानकों का पूरा ख्याल रखें। ताकि हादसे होने की आशंका ना हो।
सड़क निर्माण करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ट्रैफिक में किसी तरह की बाधा पैदा ना हो।
सुगम ट्रैफिक के लिए सड़कों पर रिक्श स्टैंड का प्रोविजन भी रखें।









