हफ्ता वसूली के लिये 20 मिनिट में युवक को चाकू दिखाया और दूसरे को चाकू मारे

वाईनशॉप पर बम फेंकने वाले बदमाश पर दर्ज हैं 20 अपराध, आरोपी हिरासत में
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। देवासगेट थाना क्षेत्र में गुरूवार शाम एक बदमाश ने हफ्तावसूली की दो वारदातों को अंजाम दिया। बदमाश ने एक युवक को सामाजिक न्याय परिसर में रोककर चाकू दिखाया और रुपये मांगे व 20 मिनिट बाद चामुण्डा माता चौराहे पर आटो चालक से हफ्ता मांगा व रुपये नहीं देने पर चाकू मारकर घायल कर दिया। देवासगेट पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है।

इन लोगों को धमकाकर पीटा बदमाश ने
प्रकाश पिता रमेश वर्मा 25 वर्ष निवासी दुर्गा कालोनी आगर रोड़ आटो चालक है। वह अपने दोस्त धीरज चंद्रवंशी और हरि राठौर के साथ शाम 6.45 बजे चामुण्डा माता चौराहे के सामने स्थित सुलभ काम्पलेक्स के बाहर आटो में बैठा था तभी विपिन पिता हरनाम सिंह परिहार निवासी पंवासा मल्टी प्रकाश के पास आया और शराब पीने के लिये हफ्ते में 500 रुपयों की मांग की। प्रकाश ने रुपये देने से इंकार किया तो विपिन ने चाकू मारकर उसे घायल कर दिया।
विपिन ने उसके दोस्तों को बीच बचाव करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद बदमाश विपिन ने पवन सुहानिया पिता रामप्रसाद सुहानिया 44 वर्ष निवासी सुदामा नगर को सामाजिक न्याय परिसर गेट के पास अपना निशाना बनाया। पुलिस ने बताया कि पवन सुहानिया बैंक ऑफ इंडिया नागझिरी में काम करता है। वह शाम 7.15 बजे बाइक से घर लौट रहा था तभी बदमाश विपिन ने उसे सामाजिक न्याय परिसर गेट पर रोका और चाकू दिखाकर रुपयों की मांग की। रुपये नहीं देने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। प्रकाश और पवन ने देवागसेट थाने पहुंचकर बदमाश के खिलाफ हफ्तावसूली का केस दर्ज कराया।
एसपी ने टीआई व सीएसपी को दी आखिरी चेतावनी
20 से अधिक अपराध करने वाला बदमाश अप्रैल माह में जमानत के बाद शहर में घूम रहा था। सुबह एसपी प्रदीप शर्मा ने देवासगेट थाना प्रभारी से बदमाश के संबंध में जानकारी चाही तो टीआई ने कहा कि विपिन अब उनके थाना क्षेत्र में नहीं रहता। वह पंवासा मल्टी में रहता है। इस पर एसपी शर्मा ने पंवासा थाना प्रभारी को तलब किया।
पंवासा थाना प्रभारी ने कहा कि बदमाश की जानकारी थाने पर नहीं थी। उसका नाम तत्काल गुंडा लिस्ट में जोड़ लिया जायेगा। देवासगेट और पंवासा थाना प्रभारियों के जवाब सुनकर एसपी शर्मा ने थाना प्रभारियों व सीएसपी को निर्देश दिये कि एक ओर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों, वारंटियों की धरपकड़ के लिये टारगेट निर्धारित कर अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र की जानकारी ही नहीं। सभी को एसपी शर्मा द्वारा आखिरी चेतावनी दी गई कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के गुण्डे, बदमाश, वारंटियों के साथ जेल से छूटकर आने वाले बदमाशों पर नजर रखें अन्यथा विभागीय कार्यवाही की जावेगी।
अप्रैल में जेल से छूटकर आया था बदमाश
पुलिस ने बताया कि विपिन के खिलाफ देवासगेट थाने में 19 व कोतवाली थाने में 1 अपराध दर्ज है। उसने पिछले वर्ष कोयला फाटक स्थित वाइन शॉप पर बम फेंकने की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसे पकड़कर केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ भेजा था जहां से वह अप्रैल माह में छूटकर आया है। विपिन पहले हीरामिल की चाल में रहता था वहां के मकान टूटने के बाद अब वह पंवासा मल्टी में रहता है।








