Advertisement

श्रेयस अय्यर ने फिटनेस साबित की,विजय हजारे ट्रॉफी में फिफ्टी लगाई

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने चोट के बाद मैदान पर वापसी करते हुए चमक बिखेरी। मुंबई के लिए खेलते हुए श्रेयस ने विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ा। श्रेयस ने 53 गेंदों पर 82 रन बनाए और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अपनी फॉर्म साबित की। श्रेयस ने अक्तूबर 2025 के बाद पेशेवर क्रिकेट में वापसी की। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे जिस कारण मैदान से बाहर चल रहे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगी थी चोट

 

श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोट लगी थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। श्रेयस की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। श्रेयस ने बंगलूरू स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में रिहैब पूरा किया था। श्रेयस ने दो जनवरी 2026 को अपना पहला 50 ओवर का रिटर्न टू प्ले (आरटीपी) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया था जिसके बाद उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की मंजूरी मिली थी।

Advertisement

मुशीर और सूर्यकुमार के साथ निभाई साझेदारी

श्रेयस ने मुंबई के लिए खेलते हुए अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। श्रेयस उस वक्त बल्लेबाजी के लिए उतरे जब मुंबई ने आठ ओवर की समाप्ति के बाद विकेट पर 55 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल 15 और सरफराज खान 21 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। श्रेयस ने फिर मुशीर खान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 54 गेंदों पर 82 रनों की साझेदारी की। फिर भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 39 गेंदों पर 65 रन जोड़े। श्रेयस शतक लगाने की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन कुशाल पाल ने उनकी पारी का अंत किया। श्रेयस इस मैच में शार्दुल ठाकुर की अनुपस्थिति में मुंबई टीम की कमान संभाल रहे हैं।

Advertisement

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम में शामिल

बीसीसीआई ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान किया था। इस सीरीज के लिए श्रेयस को भी टीम में जगह मिली थी। श्रेयस का खेलना हालांकि, फिटनेस पर निर्भर करेगा। श्रेयस को इस सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले श्रेयस ने फिटनेस और फॉर्म दोनों साबित की है। इससे उनके सीरीज में उपलब्ध रहने की उम्मीद बढ़ी है।

Related Articles