श्री कृष्ण की शिक्षास्थली में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। श्री वल्लभ वैष्णव मंडल, युवा मंडल एवं महिला मंडल द्वारा आयोजित होने वाली भागवत कथा के लिए वल्लभ वशावश सौम्यज्ञ सम्राट आचार्य डॉ. गोस्वामी श्री ब्रजोत्सव श्री ने मंडल के संस्थापक संयोजक वि_ल नागर के अथक प्रयास से स्वीकृति प्रदान की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भागवत कथा की व्यवस्था के लिए समिति का गठन किया जाएगा। इसमें राजेंद्र शाह, हेतल शाह, विशाल नीमा, आनंद पुरोहित, नूपुर नीमा, अमित नागर, जयेश श्रॉफ, वर्तिका नागर, अमर दिसावर, शैलेंद्र राठी, हरि सिंह यादव, पवन गोयल, सुभाष सोनी, मनीष खंडेलवाल आदि को शामिल किया जाएगा और अलग-अलग कार्य सौंपे जाएंगे। जिससे शहर की जनता इस ऐतिहासिक भागवत कथा का रस पान ग्रहण कर सके।