Advertisement

नवकार आराधना में मिला चांदी का दीपक

चेन्नई के 80 वर्षीय आराधक प्रभु भक्ति में लीन नजर आए, हुए लाखों जप

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। जैन सोशल ग्रुप अरिहंत मुस्कान द्वारा दानीगेट स्थित श्री अवंति पाश्र्वनाथ जैन मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय नवकार आराधना में गुरुवार को बंपर गिफ्ट में मधु रांका को चांदी का दीपक मिला। जिसके लाभार्थी कोमल बेन राजेश पटनी परिवार रहा। समाजजन महिला, पुरुष, बच्चे, समूह मंडल, संस्थाओं के सदस्यों ने लाखों जाप किये। चेन्नई से आए 80 वर्षीय आराधक प्रभु भक्ति में लीन नजर आए।

संस्थापक संरक्षक मनोज सुराणा ने बताया कि 15 वर्षों से लगातार पर्युषण महापर्व पर आराधना चल रही है। जिसमें दादा अवंतीजी के दरबार में पर्युषण पर्व पर नौ दिन नवकार आराधना, पारस इकतीसा, भक्तांबर स्तोत्र पाठ, चैत्यवंदन रोज सुबह 8 बजे से 9 बजे तक की गई। आराधना परिसर आराधकों से खचाखच भरा गया। सबसे पहले आने वाले आराधक रीना जैन को एडवोकेट ऐश्वर्य सुराणा, माधुर्य सुराणा द्वारा आकर्षक गिफ्ट प्रदान किए गए। 9-9 गिफ्ट के लाभार्थी सुगनचंद्र सूर्यकांता जैन और मंगना देवी कोठारी रहे। प्रभावना अभय ममता दाता और भेरूलाल नेमीचंद्र सुवासरा वाले के यहां की रही।

Advertisement

नयापुरा स्थानक बहु मंडल ने सामायिक करते हुए आराधना की। मंडल का उपहार संतोष तारा सालेचा द्वारा दिया गया। इस अवसर पर मनोज सुराणा, अंजु सुराणा, अनिल तारा जैन, महेश मधु घुगरिया, रमेश पुखराज चोपडा, अंकित अमीषा जैन, जुली गोलेछा, प्रदीप नाहटा, धर्मेंद्र साधना जैन, ललित मनीषा कोठारी, राजेश अनिता सोनी, प्रमोद पटवा, संतोष मधुलिका सिरोलिया, देवेंद्र ज्योति बम, नितेश जया नाहटा, प्रफुल रानी लोढ़ा, अल्पेश दुग्गड, अशोक दरडा, जय जैन, दिव्यांशी कोठारी, मेघी नाहटा, रौनक जैन, ऋद्धि सिद्धि सालेचा विशेष रूप से उपस्थित थे। यह जानकारी ग्रुप संयोजक अंजु मनोज सुराणा ने दी।

Advertisement

Related Articles