Advertisement

सिंहस्थ- 2028 शहर के 9 प्रवेश मार्ग पर अलग-अलग जगह बनेंगी 300 पार्किंग

समीक्षा बैठक: निजी एजेंसी बनाएगी ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान, पीडब्ल्यूडी जारी करेगा टेंडर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

संभागायुक्त ने की सिंहस्थ कार्यों की समीक्षा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सिंहस्थ में शहर के 9 प्रवेश मार्ग पर अलग-अलग जगह 300 पार्किंग बनाई जाएंगी। इन पार्किंग में वाहनों के खड़ा होने का प्लान निजी एजेंसी करेगी। पीडब्ल्यूडी विभाग इसके लिए टेंडर जारी करेगा।
गुरुवार को संभागायुक्त आशीष सिंह ने कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के साथ हरिफाटक ब्रिज पर बनने वाली रोटरी, 6 लेन ब्रिज,अंडरपास, पार्किंग की व्यवस्था के संबंध में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक का प्रमुख मुद्दा सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग का था।

Advertisement

नोडल अधिकारी एमपीआईडीसी के ईडी राजेश राठौर ने बताया कि उज्जैन शहर में 9 प्रवेश रोड (इंदौर रोड, देवास रोड, मक्सी रोड, बडऩगर रोड, आगर रोड, चिंतामन रोड, उन्हेल रोड, कानीपुरा रोड, गरोठ रोड) से श्रद्धालु प्रवेश करेंगे। इनमें सबसे ज्यादा दबाव, इंदौर रोड, बडऩगर रोड, आगर रोड, उन्हेल रोड और देवासरोड पर रहेगा। ऐसे में इन रोड पर शहर और शहर से बाहर करीब 300 पार्किंग बनानी होंगी। इनकी पार्किंग के लिए बड़ा एरिया लगेगा। इन लोकेशन पर बनने वाली पार्किंग के अंदर उपलब्ध कराने वाली व्यवस्था के लिए एजेंसी तय करनी होगी। यह काम पीडब्ल्यूडी के माध्यम से किया जाएगा।

क्या करेगी एजेंसी

Advertisement

एजेंसी पार्किंग एरिया के मुताबिक टू-व्हीलर और फोर व्हीलर खड़े होने की क्षमता का आकलन करेगी।

वह एंट्री और एग्जिट पाइंट तय करेगी।

पार्किंग में खोया-पाया केंद्र, लॉकर, टॉयलेट की संख्या की रिपोर्ट तैयार करेगी।

बैठक में हरिफाटक ब्रिज के पास बनने वाली पार्किंग , दूसरी भुजा के पास बनने वाले अंडरपास , हरिफाटक रोटरी और सिक्स लेन ओवर ब्रिज पर भी चर्चा की गई। संभाग आयुक्त ने ट्रैफिक मैनेजमेंट व्यवस्था के अनुसार ओरिजिन से डेस्टिनेशन (ओडी) अनुसार समीक्षा कर 7 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में इंदौर गेट-चिमनगंज मंडी और इंदौरगेट- निकास चौराहा एलिवेटेड ब्रिज पर भी चर्चा की गई। अफसरों से कहा गया कि ट्रैफिक व्यवस्था और यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक के अनुसार कार्य योजना बनाकर अगली बैठक में प्रस्तुत करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा, उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी आदि उपस्थित थे।

Related Articles