बेहतर होगी उज्जैन की रोड कनेक्टिविटी

By AV NEWS

सिंहस्थ 2028 : 31 करोड़ की 3 सड़कों के चौड़ीकरण को मिली स्वीकृति

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। सिंहस्थ-2028 को लेकर उज्जैन में रोड कनेक्टिविटी बेहतर करने को लेकर लगातार सरकार का फोकस है। गुरुवार को नगरीय विकास एवं आवास विभाग में हुई बैठक में 20 करोड़ वाली उज्जैन 3 सड़क के चौड़ीकर बजटा लेकर वित किी की सहमति मिल गई।

उज्जैन के पुराने इलाकों में इन सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा ताकि सिंहस्थ के आयोजन में आने जाने वालों को सुविधा हो और भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। स्पेशल फाइनेंस कमेटी की बैठक में 3 सड़कों के प्रस्ताव पेश हुए। बैठक की अध्यक्षता नगरीय विकास एवं आवास के पीएस संजय शुक्ला ने की।

वित्त के अधिकारी भी इसमें शामिल हुए। चर्चा के बाद कुल 31.37 करोड़ की 3 सड़कों के चौड़ीकरण की सहमति मिल गई। इनके अलावा 20 करोड़ की 2 और सड़कों के चौड़ीकरण प्रस्ताव भी हैं, इनका प्रस्ताव एग्जीक्यूटिव फाइनेंस कमेटी में जाएगा। इस कमेटी में पीएस नगरीय प्रशासन और पीएस वित्त भी शामिल होते हैं।

पुराने शहर के इलाकों में होगा ट्रैफिक आसान

जिन प्रस्तावों को सहमति मिली उनमें खजूरवाली मस्जिद से गणेश चौक (9.80 करोड़), निकास से कंठाल चौराहा (6.57 करोड़) और कोयला फाटक से छत्री चौक (15 करोड़) के प्रस्ताव शामिल हैं। ये उज्जैन के पुराने शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके हैं, जिनमें बड़ी संख्या में अतिक्रमण भी हटाया जाना है। उज्जैन में सीवेज नेटवर्क जल्द पूरा करने पर भी तेजी से काम हो रहा है।

Share This Article