सिंहस्थ मेला प्राधिकरण में शिफ्ट होंगे सरकार के दो प्रमुख विभाग

जिला प्रशासन की तैयारी पूरी, धर्मस्व और धार्मिक न्यास शिफ्ट होने का इंतजार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:मध्यप्रदेश सरकार के दो महत्वपूर्ण विभाग धर्मस्व और धार्मिक न्यास कोठी पैलेस के पास सिंहस्थ प्राधिकरण भवन में शिफ्ट होंगे। इसके साथ ही इतिहास का एक नया अध्याय जुड़ जाएगा। जिला प्रशासन ने सिंहस्थ मेला प्राधिकरण भवन में उपलब्ध जगह की जानकारी पहले ही शासन को भेज दी है।

कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने बताया सिंहस्थ मेला प्राधिकरण की पहली मंजिल पर धर्मस्व और धार्मिक न्यास विभाग के लिए चयन की गई है और इसकी पूरी जाकारी शासन को भेजी जा चुकी है। शासन कभी भी इनमें ये विभाग शिफ्ट कर सकता है। ऐसा पहली बार होगा, जब सरकार के दो विभाग उज्जैन में काम करेंगे। सिंहस्थ 2028 के आयोजन की दृष्टि से सरकार ने यह फैसला लिया है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर शिफ्टिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जल्द ही दोनों विभाग प्राधिकरण कार्यालय भवन में काम करने लगेंगे।
मध्यप्रदेश तीर्थ स्थान और मेला प्राधिकरण भी शिफ्ट होंगे! मध्यप्रदेश तीर्थ स्थान और मेला प्राधिकरण को भी उज्जैन में शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अभी इस पर निर्णय नहीं हो सका है। दो विभागों की शिफ्टिंग और काम को देखने के बाद इस ये निर्णय भी लिया जा सकता है।
ये होगा फायदा
सिंहस्थ आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और सरकार में समन्वय बन सकेगा।
सिंहस्थ और मेलों के लिए निर्णय तेजी से लिए जा सकेंगे।
महाकाल मंदिर से जुड़े फैसले भी हो सकेंगे।
विभाग एक नजर में
वर्ष 1981 में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का गठन पृथक विभाग के रूप में किया गया था।
विभाग कमिश्नर तथा कलेक्टर के माध्यम से कार्य कराता है।
विभाग के अंतर्गत महाकालेश्वर मंदिर समिति, सलकनपुर देवी मंदिर समिति और राज्य आनंद संस्थान हैं।
शारदा देवी, मैहर (सतना) और श्री गणपति मंदिर खजराना, इंदौर के लिए विधिक व्यवस्था करता है।









