सिंहस्थ: मप्र सरकार अलर्ट, प्रयागराज हादसे के बाद उज्जैन में भीड़ पर फोकस

अक्षरविश्व एक्सक्लूसिव: अपर मुख्य सचिव दो दिन उज्जैन में अफसरों के साथ करेंगे समीक्षा, पहली बार निरीक्षण भी संभव
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सुधीर नागर|उज्जैन। प्रयागराज हादसे के बाद सिंहस्थ 2028 को लेकर मध्यप्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है। अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजोरा फरवरी की शुरुआत में लगातार दो दिन उज्जैन में रहकर सिंहस्थ तैयारियों को जानेंगे और भीड़ प्रबंधन पर फोकस करेंगे। रामघाट और दत्त अखाड़ा और मंगलनाथ मंदिर के आसपास भीड़ प्रबंधन पर मंथन होने की संभावना है। बड़े प्रोजेक्ट किस तरह तेजी से आगे बढ़ाए जाएं, इसको लेकर भी सवाल जवाब हो सकते हैं।
अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. राजोरा 2 और 3 फरवरी को उज्जैन में सिंहस्थ निर्माण कार्यों और बड़े प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे। यह पहला मौका होगा जब एसीएस विभागवार समीक्षा करेंगे। इसलिए मैराथन बैठक की तैयारी की गई है। डॉ. राजौरा सुबह 10 बजे से हर विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और सिंहस्थ के निर्माण कार्यों में आ रही अड़चनों की भी समीक्षा करेंगे।
रामघाट पर सिंहस्थ का मुख्य स्नान होगा और रामा दल के साधु संत इसी घाट पर अमृत स्नान करेंगे। दत्त अखाड़ा पर शैवा संप्रदाय के साधु संत स्नान करेंगे। सिंहस्थ में इन स्थानों पर भीड़ का दबाव अधिक रहेगा। इसलिए शासन इन स्थानों पर भीड़ प्रबंधन के लिए अभी से तैयारी में जुट गया है।
कब किन विभागों की बैठक
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक: पीडब्ल्यूडी, एमपीआरडीसी, एनएचएआई, वन, खनिज, विद्युत वितरण कंपनी, रेलवे,
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों के साथ बैठक।
दोपहर 12 से 1 तक: निगम, यूडीए और स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी शामिल होंगे।
दोपहर 1 से 3 तक: नगर निगम, विद्युत वितरण कम्पनी और पॉवर ट्रांसमिशन के साथ विद्युत व्यवस्था पर चर्चा होगी।
दोपहर 3 से 4 तक: पानी की व्यवस्था को लेकर जल संसाधन, नर्मदा घाटी विकास परियोजना, पीएचई की बैठक होगी।
4 से 5 बजे तक: स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर निगम, आयुष विभाग, मप्र भवन विकास निगम और धन्वंतरि कॉलेज की बैठक।
शाम 5 से 6 बजे तक: पुलिस, आपदा, सुरक्षा संचार को लेकर पुलिस विभाग, जिला सेनानी, दूरसंचार विभाग, रेलवे, भारत संचार निगम, स्मार्ट सिटी, मप्र इलेक्ट्रॉनिक डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन की बैठक।
शाम 6 से 7 तक: साफ सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम, स्वच्छता मिशन और जिला पंचायत सीईओ के साथ बैठक होगी।
शाम 7.30 से संस्कृति, विक्रमादित्य शोधपीठ, विमानन विभाग की बैठक होगी।
वन टू वन बात होगी…
अपर मुख्य सचिव इस बार विभागों के बीच समन्वय बनाने पर फोकस करेंगे। सिंहस्थ तैयारियों को लेकर समन्वय न होने के कारण कई अड़चनें आ रही हैं। इस कारण संबंधित विभागों के अधिकारियों को साथ बैठाकर वन टू वन बात होगी और फैसले लिए जाएंगे।
सिंहस्थ तैयारियों पर फोकस
सिंहस्थ की तैयारियों पर फोकस कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव दो दिन अधिकारियों के साथ बैठकर तैयारियों पर चर्चा करेंगे।-नीरजकुमार सिंह, कलेक्टर