सिंहस्थ तैयारी: सीएम ने की खट्टर से मुलाकात

भोपाल। सीएम डॉ. मोहन यादव ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री डॉ. मनोहर लाल खट्टर से उनके आवास पर भेंट की। इस दौरान डॉ. यादव ने डॉ. खट्टर को सिंहस्थ आयोजन से जुड़ी तैयारियों एवं अन्य प्रमुख परियोजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने सिंहस्थ क्षेत्र में अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों और इसके विस्तार प्रस्तावों, यातायात प्रबंधन, स्वच्छता, शुचिता, नदी संरक्षण, पेयजल व्यवस्था, अस्थायी आवास निर्माण आदि विषयों के संबंध में केंद्रीय मंत्री को विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ-2028 को अंतरराष्ट्रीय स्तर का सर्वोत्कृष्ट आयोजन बनाने के लिए राज्य सरकार विभिन्न बहुआयामी योजनाओं पर काम कर रही है और इसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। राज्य सरकार ने योजनाओं के लिए पर्याप्त बजट का आवंटन कर दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इन योजनाओं की दी जानकारी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं- स्वच्छ भारत अभियान, अमृत मिशन, स्मार्ट सिटी पहल, विद्युत परियोजनाओं और शहरी आधारभूत ढांचे से संबंधित अन्य योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी दी।









