सिंहस्थ बनेगा जीरो वेस्ट और ग्रीन इवेंट

उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार सिंहस्थ 2028 को केवल आध्यात्मिक और सांस्कृतिक इवेंट ही नहीं, बल्कि एक ग्रीन एवं क्लीन इवेंट के रूप में आयोजित किया जाएगा। इसी तारतम्य में, सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह ने नोडल अधिकारियों को इसकी प्लानिंग की जिम्मेदारी दी है। सोमवार शाम बैठक में सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सिंहस्थ का अनुभव श्रद्धालुओं के लिए भव्य, दिव्य और आध्यात्मिक होना चाहिए। इसके लिए अभी से प्लानिंग करना जरूरी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी
सौंदर्यीकरण: कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, जिला वन मंडल अधिकारी अनुराग तिवारी और नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा को विकास कार्यों की प्लानिंग में हरियाली और व्यापक सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने की जिम्मेदारी सौंपी।
क्वालिटी चैक: सिंहस्थ कार्यों की गुणवत्ता जांच और जांच रिपोर्ट पर एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) समय पर प्रस्तुत करने, तथा निरंतर औचक निरीक्षण नोडल अधिकारी करेंगे।
हेल्थ डेटा: स्वास्थ्य विभाग को सिंहस्थ 2016 के समय का स्वास्थ्य का डेटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
पंचक्रोशी यात्रा मार्ग : पंचक्रोशी यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़े पार्क विकसित करने की प्लानिंग पंचायतों के लेने के निर्देश।









