नंदी हॉल में बैठकर भस्मार्ती देखी, गर्भगृह के बाहर से किया पूजन, बोलीं- क्या मैजिक फील किया, शब्दों में बात नहीं सकती
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। सिंगर और एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा अपने परिवार के साथ मंगलवार तडक़े श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची। 2 घंटे नंदी हॉल में बैठकर उन्होंने आरती देखी। इस दौरान वह ध्यान में लीन रहीं। आरती के पश्चात होने गर्भगृह के बाहर से ही पूजन कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।
पूजन आकाश पुजारी ने संपन्न करवाया। वह पहली बार भगवान महाकाल के दर्शन करने आई थीं। दर्शन के बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत करते हुए कहा कि आज मुझे मंदिर आकर जो अनुभव हुआ उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। उन्होंने दर्शन के लिए मंदिर की व्यवस्थाओं की भी सराहना की।
कॅरियर पर एक नजर
सुनंदा शर्मा के कॅरियर की बात की जाए तो वह गायिका और अभिनेत्री हैं। उन्होंने बिली अख गीत से अपने सिंगिंग की शुरुआत की थी। सुनंदा ने हाल ही में फिल्म सज्जन सिंह रंगरूट में सह कलाकार दिलजीत दोसांझ और योगराज सिंह के साथ अभिनय कॅरियर की शुरुआत की। बॉलीवुड में उन्होंने तेरे नाल नचना गाने से सफर शुरू किया था।