एसआईआर… कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, कलेक्टर कार्यालय और खाराकुआं थाने का किया घेराव

झूठी शिकायतों पर काटे नाम, फर्जी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। एसआईआर में झूठी शिकायतों के आधार पर मतदाताओं के नाम काटने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। पहले खाराकुआं थाने का घेराव किया गया। बाद में प्रशासनिक संकुल पहुंचकर ज्ञापन दिया गया। इसमें मांग की गई कि फर्जी नाम से शिकायत करने वाले आवेदकों पर एफआईआर दर्ज की जाए।
दरअसल, एसआईआर में फॉॅर्म-7 भरकर मतदाताओं के नाम पर आपत्ति लगाई जा रही है। उज्जैन उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा में इस प्रक्रिया से कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम कटने का अंदेशा पैदा हो गया है। यह मतदाता अपने स्तार पर तो आपत्ति दर्ज करवा रहे हैं, शुक्रवार को कांग्रेस भी इस मसले पर कूद गई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश परमार ने बताया कि उज्जैन उत्तर और दक्षिण विधानसभा में वर्षों पुराने मतदाताओं के नाम द्वेषता पूर्ण शिकायत कर काटने की साजिश की जा रही है।
यह लोकतंत्र की हत्या है। मतदाता सूची में धांधली को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी ने कहा कि शहर के किसी भी मतदाता के साथ अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि शहर में हजारों नाम पर आपत्ति भाजपा कार्यकर्ताओं ने ली है। पार्षद और पूर्व पार्षदों तक के नाम काटे जा रहे हैं। पार्टी स्तर पर जानकारी एकत्र की जा रही है और जल्द ही संबंधित थानों पर आपत्ति कर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।
वार्ड 27 की पार्षद रुखसाना अनवर नागौरी तथा पूर्व पार्षद रहीम शाह लाला ने खाराकुआं में आवेदन दे दिया है। इस अवसर पर पार्षद फिरोज़ पठान, अनवर नागौरी, सलीम भाई गैस वाले, रफीक भाई टेंपो वाले, शाहिद सिद्दीकी, अर्पित दुबे, छोटेलाल मंडलोई, वीरेंद्र गोसर, ओम प्रकाश रामी, अर्पण राठौर, सपना सांखला, ब्लॉक अध्यक्षगण चंद्रभान सिंह चंदेल, संचित शर्मा, रहीम लाला, वीरेंद्र गौसर, दुर्गेश धवन, बबलू खींची, सोहन जायसवाल, उत्तम जायसवाल, वरुण शर्मा, दीपेश जैन आदि उपस्थित थे।









