नगर निगम झोन कार्यालय-6
समग्र आईडी में संशोधन को लेकर आवेदक सीएम हेल्पलाइन पर कर रहे शिकायतें
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन साहब आज छुट्टी पर है, कल आना या तीन दिन बाद आना…शायद यही कारण है कि लोग नगर निगम से संबंधित छोटे-मोटे कामों के लिए भी सीएम हेल्पलाइन पर शिकयत दर्ज करवा रहे है। दरअसल, नगर निगम झोन कार्यालयों के त्वरित निराकरण व जमीनी हकीकत में कितना फर्क है इसकी सच्चाई एक मामूली समग्र आईडी संशोधन नहीं होने से सामने आई।
जितेंद्र परमार निवासी संत कबीर नगर ने बताया कि समग्र आईडी में नाम विभाजन करने हेतु मैं उज्जैन नगर निगम के झोन क्रमांक 6 पर करीब 5 से 6 बार जा चुका हूं। पर वहां ओम प्रकाश जी जो समग्र आईडी का काम देखते हैं आज तक मुझसे नहीं मिले। मैं जब भी जाता हूं वहां उपस्थित अन्य कर्मचारी दीपक और राजेश जी द्वारा मुझे एक ही जवाब मिलता है। साहब (ओम प्रकाश जी ) आज छुट्टी पर हैं, कल आना या 3 दिन बाद आना।
झोन कर्मचारियों के इस टालम टोल रवैए के कारण ही मैंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई है। बुधवार को सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत क्रमांक 22813265 में जितेंद्र परमार ने बताया कि मैं दुकान पर काम करता हूं और काम छोड़ छोड़कर यहां आना पड़ता है, लेकिन मुझे सही से जवाब भी नहीं दिया जाता है। कृपया इस ओर ध्यान दें और मेरी परिवार की समग्र आईडी में मेरे परिवार के नाम का विभाजन करने का कष्ट करें।
उल्लेखनीय है कि आमजन को बढ़ावा देने के लिए शासन की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन दस्तावेजों की कमी के चलते इनका फायदा हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है। कारण, समग्र आईडी के चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हालात यह है कि लोग समग्र आईडी में संशोधन के लिए निगम मुख्यालय से लेकर झोन कार्यालयों तक चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। इसके चलते कई लोग इन सुविधाओं से वंचित भी हो गए हैं और आज भी झोन कार्यालयों, व निगम मुख्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं। यही कारण है कि आए दिन लोग समग्र आईडी बनवाने और संशोधन को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं।
मैं प्रकरण दिखवाता हूं, यदि जानबूझकर देर की जा रही है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
– हर्ष जैन, झोनल अधिकारी झोन कार्यालय-६