जनसुनवाई: प्रशासनिक संकुल भवन में कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्याएं, मौके पर ही दिए निराकरण के निर्देश
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। साहब, मेरे खेत पर आने-जाने के रास्ते को कुछ लोगों द्वारा जबर्दस्ती रोकने की कोशिश की जा रही है, इससे खेती करने में काफी परेशानी आ रही है। विरोध करने पर अभद्रता की जा रही है, कुछ कीजिए। यह गुहार प्रशासनिक संकुल भवन में हुई जनसुनवाई में ग्राम सिलारखेड़ी की शोभा बाई ने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से लगाई। जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को जांच कर जरूरी कार्यवाही के निर्देश दिए। इस पर तहसीलदार उज्जैन को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
स्कूल की जमीन पर घर
बडऩगर के ग्राम खरसौदखुर्द के रहने वाले सत्यनारायण पाटीदार ने आवेदन देकर शिकायत की कि गांव के शासकीय स्कूल की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर मकान बना लिया है। इस पर कलेक्टर ने बडऩगर एसडीएम को मामले जांच के निर्देश दिए।
पट्टे की जमीन पर कब्जा
खाचरौद के ग्राम सनासला निवासी ठाकर सिंह ने आवेदन दिया कि ग्राम पंचायत द्वारा उन्हें दी गई पट्टे की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। इस पर खाचरौद तहसीलदार को जांच करने कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
आर्थिक सहायता की लगाई गुहार
उज्जैन निवासी निर्मला बाई ने आर्थिक सहायता दिलवाने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा पिछले माह पति का निधन हो गया है जिससे उन्हें आर्थिक रूप से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर कार्यालय की राहत शाखा को आवेदन की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह अन्य मामलों में भी कलेक्टर ने सुनवाई करते हुए आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए।