साहब…. भूखंड व जमीन पर कर लिया कब्जा

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की

उज्जैन। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

ग्राम कलेसर तहसील घट्टिया निवासी गजराजसिंह डोडिया ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की भूमि पर बलपूर्वक निर्माण किया जा रहा है, व उनके आवागमन का रास्ता अवरुद्ध कर लिया गया है। उनके मना करने पर भी भूखंड पर कब्जा किया जा रहा है। इस पर तहसीलदार घट्टिया को शिकायत की जांचकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ग्राम गिंदवानिया तहसील खाचरौद निवासी कैलाश व बालेश्वर ने आवेदन दिया कि वे वर्षों से ग्राम में निवासरत हैं एवं उनके पास रहने के लिए आवास की सुविधा नहीं है। उन्हें आवास योजना अंतर्गत भवन निर्माण कराया जाए। इस पर जनपद पंचायत खाचरौद को आवेदन की जांचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्राम डोबरीखेड़ा तहसील तराना निवासी सिद्धूलाल ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि में से कुछ भाग उनके द्वारा विक्रय किया गया है। उसने शेष भूमि के भाग पर भी कब्जा कर लिया है। उन्होंने शेष भूमि की सीमा को चिन्हित किया। इस पर तहसीलदार तराना को आवेदन की जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पांच जनसुनवाई की समीक्षा की जाएगी
कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई से संबंधित पूर्व लंबित शिकायतों का निराकरण जल्द से जल्द करें। साथ ही प्रति सप्ताह पांच जनसुनवाई की समीक्षा की जाएगी एवं आवेदक को फोन लगाकर शिकायत की संतुष्टि के बारे में पूछा जाएगा। संतुष्ट न होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ जयती सिंह एवं संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles