एसआईआर का काम शुरू, 4 दिसंबर को मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन

7 फरवरी को फाइनल लिस्ट होगी जारी, घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और शुद्ध बनाने के लिए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम उज्जैन जिले में मंगलवार से शुरू हो गया। पहले चरण में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर लोगों को गणना पत्रक देंगे। इन पत्रक में मतदाता को जानकारी भरनी होगी। तय फार्मेट में भरे पत्रक बीएलओ वापस ले जाएंगे और इस आधार पर 4 दिसंबर को मतदाता सूची के पहले प्रारूप का प्रकाशन होगा।
भारत निर्वाचन आयोग ने एसआईआर की प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत उज्जैन जिले में भी काम शुरू हो गया है। 4 नवंबर से गणना पत्रक बांटने का काम शुरू हुआ, यह अगले महीने तक चलेगा। इसमें मतदाता को अपनी जानकारी तय फार्मेट में भरकर बीएलओ को देनी होगी। इन जानकारियों का एकत्रीकरण होने पर ईआरओ प्रारंभिक मतदाता सूची जारी करेंगे। 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे।
इस अवधि में बीएलओ मतदाताओं के निवास पर जाकर उनके नाम, पते, उम्र एवं अन्य विवरणों का भौतिक सत्यापन करेंगे। भौतिक सत्यापन के बाद 4 दिसंबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही दावे-आपत्ति भी बुलाए जाएंगे। 9 दिसंबर से 9 जनवरी तक ईएलओ दावे-आपत्ति पर सुनवाई करेंगे। इस दौरान जरूरी दस्तावेज भी मांगे जाएंगे। पूर्णत: संतुष्ट होने पर 7 फरवरी को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी संदीपसिंह ने बताया कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए 2003 को आधार बनाया गया है। यानी इस साल की लिस्ट में मतदाता, उसके माता-पिता का नाम शामिल होना जरूरी होगा। अगर इस साल में मतदाता सूची में नाम नहीं है तो जरूरी दस्तावेज देने होंगे। इनके सत्यापन के बाद नाम जोड़ लिया जाएगा। एसआईआर में मृत या बूथ छोड़ चुके लोगों के नाम भी हटाए जाएंगे।









