युवक को नग्न कर घुमाने के मामले में दो नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

वीडियो के जरिए अन्य आरोपियों की तलाश
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
लड़की भगाने के आरोप में नाबालिग को मारपीट कर फाड़े थे कपड़े

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र में लड़की भगाने के आरोप में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ मारपीट कर उसे नग्न कर घुमाने के मामले में पुलिस ने अब तक दो नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें से दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था। फिर पहले दो आरोपियों का जुलूस निकाला और बाद में उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया, जबकि नाबालिगों को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।
पुलिस ने महिला आरोपी एवं एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। यह सनसनीखेज घटना 15 जनवरी की है। जिसमें सजा के नाम पर नाबालिग युवक के साथ बर्बरता की गई। आरोप है कि युवक प्रेम प्रसंग के चलते एक लड़की को भगा ले गया था जिसके बाद बदला लेने के लिए उसके घरवालों ने उसे पकड़ लिया और जमकर मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए और फिर नग्न कर हाथ बांध दिए और सड़कों पर घुमाते हुए उसे अपमानित किया। इस दौरान लोग तमाशबीन बने रहे। इसी घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
दरअसल, पंवासा पुलिस ने बताया कि फरियादी ने 15 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया था कि शंकरपुर में रहने शख्स की लड़की के साथ घर से चले जाने की घटना को लेकर लड़की का पपरिवार उससे रंजिश रखता है। इस कारण वह देवास में रहता है। 15 जनवरी को वह अपने घर शंकरपुर आया था तब लड़की के परिजनों ने पुरानी बात को लेकर गाली-गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने हाथ-मुक्के और डंडे से मारपीट की जिससे फरियादी घायल हो गया। आरोप है कि आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़कर करीब डेढ़ किमी नग्न अवस्था में घुमाया तथा जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान कोई उसे बचाने नहीं आया। बाद में कुछ लोगों ने छुड़ाया।
मां के साथ पहुंचा कंट्रोल रूम
पीडि़त नाबालिग शुक्रवार को अपनी मां के साथ पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा। उसने बताया कि वह शंकरपुर में रहता था और पास में रहने वाली लड़की से प्रेम करता था। करीब तीन महीने पहले वह लड़की के साथ घर से चला गया था जिसके बाद पंवासा थाने में दोनों को पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया था। इस दौरान आरोपियों ने उसके घर में तोडफ़ोड़ भी की थी और बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया।
आरोपियों को जेल भेजा
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ६ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो नाबालिग हैं। पुलिस ने दो आरोपी को शांति भंग की आशंका के चलते कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया, जबकि नाबालिगों को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले में धारा 191(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है। वीडियो के आधार पर शेष फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इनका कहना
मामले में अब तक नाबालिग सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें दो को जेल और दो नाबालिगों को बाल संप्रेक्षणगृह भेजा है, जबकि महिला आरोपी एवं एक अन्य को बाद में गिरफ्तार किया गया। वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की तस्दीक की जा रही है। एक-दो आरोपी और बढ़ सकते हैं।
– गमरसिंह मंडलोई, टीआई, थाना पंवासा










