माह के अंत तक सभी शहरों को पूरी तरह स्मार्ट मीटरीकृत करने का लक्ष्य
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। बिजली खर्च का सटिक हिसाब देने को मालवा-निमाड़ अंचल के 14 शहरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम गति पकड़ चुका है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर-उज्जैन संभाग परिक्षेत्र के 14 शहरों में स्मार्ट मीटर का कार्य तेजी से चल रहा है। कंपनी ने माह के अंत तक सभी शहरों को पूरी तरह स्मार्ट मीटरीकृत करने का लक्ष्य रखा है।
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि इंदौर शहर में करीब 2 लाख 93 हजार, उज्जैन में 80 हजार, रतलाम में 72 हजार, देवास में 46 हजार, खरगोन में 43 हजार स्मार्ट मीटर निशुल्क लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा बड़वानी, झाबुआ, आलीराजपुर, धार, खंडवा, शाजापुर, मंदसौर, नीमच में भी हजारों की संख्या में स्मार्ट मीटर लगे हैं।
दो सप्ताह पहले आगर जिला मुख्यालय पर भी स्मार्ट मीटर स्थापना कार्य प्रारंभ किया गया है।अगस्त माह के अंत तक तीन-चार शहर पूरी तरह स्मार्ट मीटरीकृत हो जाएंगे। जिला मुख्यालयों के अलावा भी नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।
रीडिंग, बिलिंग की शिकायतें कम हुई
प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि अब तक करीब 6 लाख 85 हजार स्मार्ट मीटर लग चुके हंै। इससे रीडिंग, बिलिंग को लेकर शिकायतें भी तुलनात्मक रूप से कम हुई है। स्मार्ट मीटर से रीडिंग ऑटोमेटेड मिल जाती है। समय पर सटीक रीडिंग मानव हस्तक्षेप के बिना तय वार, समय पर मिलने से बिल त्रुटि रहित जारी होते हैं।