Advertisement

बिना नंबर की एक्टिवा से अवैध शराब के साथ तस्कर पुलिस गिरफ्त में आए

उज्जैन। सोमवार को मुंजाखेड़ी रोड से बिना नंबर की एक्टिवा पर अवैध शराब लेकर जा रहे दो तस्करों को नरवर पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। इनके पास से तलाशी में देशी प्लेन शराब के 325 क्वार्टर यानी 58.5 बल्क लीटर शराब मिली जिसकी कीमत २९२५० रुपए है। पुलिस ने शराब और एक्टिवा जब्त करते हुए आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दरअसल, नरवर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुंजाखेड़ी रोड पर बिना नंबर की एक्टिवा पर दो लोग बड़ी मात्रा में शराब लेकर जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने मुंजाखेड़ी रोड पर महाकाल डिसलरी के पास से दो लोगों को रोका। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राकेश पिता कालू और रितिक पिता राकेश दोनों निवासी प्रतापनगर, पंवासा बताया। तलाशी में उनके पास से देशी प्लेन शराब के 325 क्वार्टर मिले। इसके बाद दोनों को पकड़कर थाने लगाया गया। पुलिस ने शराब और एक्टिवा जब्त कर दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियमत के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

इधर, बेचने के लिए लाया और पकड़ाया
इधर, माकड़ौन पुलिस ने भी शराब तस्कर को पकड़ा है। एएसआई शांतिलाल राजपूत ने बताया कि सोमवार शाम करीब 6 बजे सरली जोड़ डेलची कपेली रोड से माखन मालवीय निवासी ग्राम सरली को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके साथ देशी शराब के 18 क्वार्टर मिले जिसे जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

Advertisement

Related Articles