बिना नंबर की कार से शराब ले जाने वाले तस्करों को जेल भेजा

उज्जैन। तराना थाना पुलिस ने ग्राम सिद्धिपुर निपानिया के जंगल से बिना नंबर की कार में अवैध रूप से 6 पेटी देशी प्लेन शराब ले जा रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल, पुलिस को 26 अक्टूबर की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिना नंबर की स्विफ्ट कार में कुछ लोग अवैध रूप से बड़ी मात्रा में शराब ले जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस तत्काल एक्शन में आई और ग्राम सिद्धिपुर निपानिया के जंगल से गुजर रही कार को रोका। इसमें तीन लोग सवार थे, पूछताछ में उन्होंने अपना नाम संदीप पिता सौदान गुर्जर निवासी लसूडिय़ा बेचर, देवकरण पिता ईश्वर सिंह गुर्जर निवासी खारपा और अर्जुन पिता राधेश्याम गुर्जर निवासी खारपा बताया।
तलाशी लेने पर कार से देशी प्लेन शराब की 6 पेटी मिली जिसके दस्तावेज भी तीनों के पास नहीं थे। इसके बाद कार और शराब को जब्त कर तीनों को गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब और कार की कीमत 2 लाख 77 हजार रुपए है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को तराना कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें तराना उपजेल भेज दिया गया है। आपको बता दें कि नशे के खिलाफ जिलेभर मेें पुलिस एक्शन में है और नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।









