Social Media पर अखबार की कटिंग के साथ पोस्ट शेयर की

शिक्षिका के घर तोडफ़ोड़ करने वाली 2 किरायेदार और उनका साथी गिरफ्तार
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:तीन दिन पूर्व कृष्णा पार्क कॉलोनी में रहने वाली शिक्षिका के मकान में किराये से रहने वाली दो किशोरियों ने अपने कथित रिश्तेदारों के साथ मिलकर घर में घुसकर तोडफ़ोड़ की थी। मामले में नीलगंगा पुलिस ने केस दर्ज किया साथ ही समाचार पत्रों में उक्त लोगों का फोटो के साथ समाचार प्रकाशित हुआ तो उन्होंने अखबार की कटिंग के साथ सोशल मीडिया पर प्रोस्ट भी वायरल की थी। पुलिस ने दोनों किशोरियों के साथ उनके दोस्त को गिरफ्तार किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Instagram पर हाथ में सिगरेट के साथ डाली पोस्ट
किराये का मकान लेने वाली किशोरी ने मंगलवार को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर हाथ में सिगरेट लेकर अखबार की कटिंग के साथ पोस्ट वायरल की थी जिसमें पुलिस के बारे में कमेंट्स भी लिखा था।
11वीं और 12वीं की छात्रा हैं किशोरियां
एसआई यजुर्वेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि दोनों किशोरियां इंदौर व देवास की रहने वाली हैं और उज्जैन के स्कूल में 11 वीं और 12 वीं कक्षा में पढ़ती हैं। उनके साथ लक्की उर्फ दीपेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा।
यह था मामला
उमा वैश्य पिता राजाराम निवासी कृष्णा पार्क कालोनी ने 15 दिनों पहले लक्की उर्फ दीपेश शर्मा निवासी मक्सी रोड थाना माधव नगर की रिश्तेदार को कमरा किराये पर दिया था। लक्की ने उन्हें बताया था कि उसकी रिश्तेदार किशोरी कॉलेज की छात्रा है। मकान में शिफ्ट होने के बाद कमरे पर युवकों का आना जाना शुरू हुआ। उक्त लोग कमरे में शराब व सिगरेट पीते थे जिस पर आपत्ति लेते हुए उमा वैश्य ने उन्हें कमरा खाली करने को कहा था।
तीन दिन पहले सुबह करीब 5.30 बजे उमा वैश्य ने उन्हें दुबारा कमरा खाली करने को कहा तो दोनों किशोरियों के साथ लक्की व उसके दोस्त मयंक ने घर में घुसकर तोडफ़ोड़ कर दी थी जिसकी सूचना नीलगंगा थाने पर दी गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।










