अध्यक्ष पद से हटाए भदौरिया ने भोपाल में पार्टी को पेश किया जवाब
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन विधानसभा चुनाव से पहले उज्जैन कांग्रेस में अंदरुनी उठापटक बढ़ गई है। पार्टी में सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट वार छिड़ गया है। इसके जरिए अपनी बातों को इशारों में कही जा रही है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद से रवि भदौरिया को हटाने के बाद यह घमासान सामने आया है।
भोपाल में भी कांग्रेस में यह मुद्दा गरमा गया है। पार्टी ने अभी शहर अध्यक्ष पद पर किसी की ताजपोशी नहीं की है। इस मुद्दे पर अभी मंथन चल रहा है। भदौरिया आज संगठन में अपना पक्ष रखने समर्थकों के साथ पहुंचे हैं। उन्होंने अपना जवाब भी पार्टी को दे दिया है।
सूत्रों के अनुसार अपने जवाब में उन्होंने कहा।है कि पार्टी के ही कुछ लोगों ने उनके खिलाफ साजिश रची। इस मामले में पार्टी अपना फैसला लेगी। ऐसे में पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों और समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट वार शुरू हो गया है।
पोस्ट वार में ऐसे ऐसे शब्द
भदौरिया ने फेसबुक वाल पर लिखा है हम नहीं तो तुम नहीं। थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए।
किसी ने ठीक लिखा था, सूर्य अस्त रवि मस्त। अब द्द शहर अध्यक्ष का दायित्व ऐसे ही नहीं संभाला जाता। यह भी चर्चा में।
इतिहास हमें सिखाता है जब भी कुछ नया करना हो, पुरानों को उखाडऩा पड़ता है।
एक पोस्ट में लिखा गया है कि फ्री में घी हजम नहीं होता।
एक पोस्ट में यह भी कहा गया है कि टाइगर अभी जिंदा है।
डॉन इज कमबैक लिखने के भी राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे।