समाजसेवी नरेंद्रकुमार गंगवाल की देहदान गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ दी अंतिम विदाई

86 वर्ष की उम्र में भी वे तंदुरुस्त थे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। समाजसेवी नरेंद्रकुमार गंगवाल का 86 वर्ष की उम्र में सोमवार रात को निधन हो गया। मंगलवार को उनका देहदान आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज को किया गया। देवास रोड स्थित निज निवास कस्तूरी भवन से मंगलवार सुबह 11 बजे प्रशासन की ओर से गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
कपड़ा व्यापारी गंगवाल रामलाल जवाहरीलाल फर्म के मालिक थे। वे शहर के कई जैन मंदिरों में निर्माण मेें प्रमुख सहयोगी की भूमिका निभा चुके हैं। कई जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी गंगवाल उठाते थे। उनका बेटा प्रणय अमेरिका में कंसल्टेंसी फर्म चलाते हैं। दो बेटियां प्रेरणा व प्रीति विवाहित हैं।
4 महीने पहले देहदान का फॉर्म भरा था
गंगवाल हमेशा सामाजिक बदलाव में अग्रणी रहते थे। हाल ही में करीब चार महीने पहले उन्होंने देहदान का समर्थन करते हुए स्वयं भी स्वैच्छा से देहदान का फॉर्म भरा था। समाजसेवी संजीव गंगवाल (टोनी) ने यह फॉर्म भरा था। उन्होंने बताया कि गंगवाल की इच्छानुसार ही आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज को सौंपी जा रही है।