सैनिक की विधवा पत्नी से लाखों की धोखाधड़ी

रुपए उधार लेने के बाद आभूषण भी बैंक में गिरवी रखवा दिये
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कमल कालोनी अंकपात मार्ग पर रहने वाली सैनिक की विधवा पत्नी के साथ परिचित ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी की। खास बात यह कि परिचित ने महिला के सोने के जेवर भी बैंक में गिरवी रखवाकर वह रुपए ठग लिए। चिमनगंज थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि कविता पति स्व. धर्मेन्द्र झा (35) निवासी कमल कॉलोनी अंकपात मार्ग के पति की मृत्यु 2021 में हुई थी। पति के दोस्त केशव सांखला निवासी पूनमचंद का भट्टा घर पर आना जाना था। सितम्बर 2022 में केशव सांखला ने उससे कहा कि मैं इंदौर में एल्यूमीनियम की फैक्ट्री चलाता हूं। मुझे रुपए की आवश्यकता है। इस पर कविता ने केशव से चेक लेकर 10 लाख 40 हजार रुपए उसे उधार दे दिए। इसके कुछ समय बाद केशव ने कविता को बातों में उलझाया और कहा कि सोने चांदी के जेवर घर में रखने में खतरा है। इसे बैंक में रख दो।
कविता उसकी बातों में आ गई और सोने की चेन, टॉप्स, मंगलसूत्र, अंगूठी बैंक में रखकर 1 लाख 85 हजार रुपए का लोन ले लिया। यह रुपए भी केशव ने ले लिए। कुछ समय बाद रुपए की आवश्यकता पडऩे पर कविता ने केशव के दिए गए चेक खाते में लगाए तो वह बाउंस हो गए। कविता ने केशव से रुपए वापस मांगे तो उसने रुपए लौटाने से इंकार कर दिया।
कविता ने चिमनगंज थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया जिसकी जांच के बाद पुलिस ने केशव सांखला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।








