Advertisement

दामाद और उसके माता-पिता को पीटा

उज्जैन। नानाखेड़ा क्षेत्र स्थित बसंत विहार कॉलोनी में एक युवक और उसके माता-पिता के साथ उसके ही ससुराल वालों ने जमकर मारपीट की। घायल का नाम लोकेश पिता छगनलाल तंबोली (31) निवासी बसंत विहार कॉलोनी है। उसने बताया 2021 में उसकी शादी नागदा के बेरछा की निकिता भाटी से हुई थी। कुछ समय बाद ही पत्नी परेशान करने लगी और अब वह रहना नहीं चाहती जिसके चलते वह मायके में रह रही है। उसने मेरे ऊपर दहेज प्रताडऩा का झूठा केस भी दर्ज करवा दिया जो न्यायालय में विचाराधीन है। शनिवार को मैं इंगोरिया के समीप भैरव महाराज का पूजन करने गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

शाम करीब 4 बजे वापस लौटा तो पत्नी निकिता, सास ममता भाटी, साला अमित भाटी, उसकी पत्नी सरिता भाटी और साली सारिका व रानू भाटी घर के बाहर खड़े थे। उन्होंने मुझ पर लोहे की रॉड से हमला किया जिससे मेरा सिर फूट गया। इसके अलावा मेरे पिता छगनलाल तंबोली और मां आशा के साथ भी मारपीट की। लोकेश ने आरोप लगाया कि घटना के बाद डायल 112 पर कॉल किया लेकिन दो घंटे बाद भी कोई नहीं आया।

Advertisement

Related Articles