SP प्रदीप शर्मा ने थाना प्रभारियों को दिये निर्देश, एसडीओपी भी होंगे जिम्मेदार

बिना अनुमति मुख्यालय छोडऩे पर सीधा निलंबन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:एसपी प्रदीप शर्मा ने सुबह रेडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के पुलिस अफसरों से चर्चा की और ज्वाईनिंग के बाद मिले फीडबैक के आधार पर सीधे निर्देश दिये कि थाना प्रभारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ें नहीं तो सीधे निलंबन की कार्यवाही की जायेगी।

जिले के थाना क्षेत्रों में होने वाले अफराध व घटनाओं की समीक्षा, अपडेट और निराकरण के संबंध में प्रतिदिन एएसपी स्तर के अधिकारी रेडियो कांफ्रेसिंग करते हैं। सुबह नवागत एसपी प्रदीप शर्मा भी इस कांफ्रेंसिंग में जुड़े और उन्होंने थाना प्रभारियों से चर्चा करते हुए कहा कि ज्वाईनिंग के बाद जो फीडबैक मिला है उसमें सामने आया कि थाना प्रभारी बिना अनुमति मुख्यालय छोड़कर चले जाते हैं।
एसपी शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिये कि यदि कोई थाना प्रभारी आगे से ऐसा करते हैं तो वह स्वयं पर निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित समझें साथ ही इसकी जिम्मेदारी एसडीओपी पर भी रहेगी। एसपी शर्मा ने रात्रि गश्त को लेकर भी कहा कि रात 12 बजे से सुबह6 बजे तक मुस्तैदी से गश्त की जाये। इसकी फोटो के साथ ब्रिफिंग भी ग्रुप में करें।
शाम 6 बजे बाद पुलिस फील्ड में नजर आये
एसपी शर्मा ने कहा कि सभी थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी और अफसर शाम 6 बजे बाद फील्ड में नजर आना चाहिये। अपने-अपने थाना क्षेत्रों के चेकिंग पाइंट पर जांच अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि जहां जरूरत होगी वहां नए चैकिंग पाइंट भी आने वाले समय में बनाये जाएंगे। रेडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एएसपी द्वारा थानों के पेंडेंसी निकाल, लॉ एण्ड ऑर्डर की जानकारी भी ली।
डिविजन वाइज होगी बैठक
एसपी शर्मा ने कहा कि फिलहाल थानों का निरीक्षण और शहर की भौगोलिक स्थिति, अपराध की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। आने वाले दिनों में पुलिस अफसरों के साथ डिविजन वाइज बैठक भी आयोजित की जायेगी।









