डंडा लेकर दौड़े SP, शराबियों को खदेड़ कर माने

शहर की सीमा से लगी शराब की दुकानों पर पुलिस टीमों की दबिश, कर्मचारियों सहित 24 को पकड़ा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। धार्मिक नगरी में शराब बंदी को 15 दिन गुजर गए हैं। शहर की सभी दुकानें पूरी तरह बंद है। अवैध तरीके से शराब परिवहन के लिए पुलिस द्वारा चेकपोस्ट बनाकर वाहन चालकों की चैकिंग की जा रही है। वहीं दूसरी ओर शहरी सीमा से लगी शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। हालात यह हैं कि लोग दुकान के बाहर मेला लगाकर शराब पी रहे हैं जिससे न सिर्फ मुख्य मार्ग का यातायात अवरूद्ध हो रहा है बल्कि रहवासी भी परेशान हैं। इस समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा स्वयं डंडा लेकर मैदान में उतरे। उनकी टीम ने कर्मचारियों सहित 24 लोगों को पकडक़र कार्रवाई की है।

शहर में शराब दुकानें बंद होने के बाद लोग शहर की सीमा से लगी शराब दुकानों पर पहुंचकर खुले में शराब पी रहे थे। इससे एक ओर रहवासी परेशान थे तो दूसरी ओर मुख्य मार्गों का यातायात भी बाधित हो रहा था। हालात यह थे कि शराब के शौकीन दुकानों के बाहर बैठकर शराब की महफिल जमाने लगे। इन दुकानों के बाहर से महिलाओं, युवतियों का आना जाना भी दूभर हो गया था। लोगों ने शराब के शौकीनों के दुकानों के बाहर लगे मेलों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और अपनी टीम के साथ ग्राम चककमेड़ के पहले स्थित शराब दुकान पर दबिश दी। एसपी ने हाथ में डंडा उठाकर आगर रोड़ तक बैठकर शराब पीने वालों के साथ ही ठेकेदार के कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करवाई।

View this post on Instagram

A post shared by aksharvishwaujjain (@aksharvishwaujjain)

आबकारी आयुक्त को लिखा पत्र

पुलिस अधीक्षक ने आबकारी आयुक्त को पत्र लिखा जिसमें जिले में स्थित शराब दुकानों की बुनियादी व्यवस्थाओं की समुचित समीक्षा करने तथा उन्हें सुचारू और नियंत्रित रूप से संचालित करने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने पत्र में लिखा कि शराब दुकानों के बाहर आमजन द्वारा सार्वजनिक रूप से शराब सेवन न किया जाए क्योंकि इससे कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और सामाजिक शांति एवं सार्वजनिक व्यवस्था बाधित होती है। आबकारी विभाग द्वारा ऐसे प्रभावी कदम उठाए जाएं जिससे शराब दुकानों के आसपास की व्यवस्था सुनियोजित और मर्यादित हो साथ ही नागरिकों विशेषकर महिलाओं व बच्चों तथा स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार की असुविधा या असुरक्षा की भावना न हो। आबकारी विभाग को पूर्व से ही 1 अप्रैल से 15 का पुलिस बल रक्षित केन्द्र की तरफ से विभाग की सहायतार्थ कार्यवाही करने के लिए आवश्यकतानुसार उपलब्ध करा दिया गया है।

शराब दुकान संचालकों को नोटिस

पुलिस अधीक्षक शर्मा ने शराब दुकान संचालकों को नोटिस जारी किए हैं जिनमें निर्देशित किया गया है कि दुकानों के बाहर उचित यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की जाए जिससे यातायात बाधित न हो और सडक़ों पर अनावश्यक भीड़ एकत्र न हो। प्रत्येक शराब दुकान पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 6-6 घंटे की शिफ्ट में 24 घंटे वालेंटियर नियुक्त किए जाएं ताकि निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो सके। दुकानों के बाहर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं जिससे किसी भी आपराधिक गतिविधि, अनुचित व्यवहार की निगरानी की जा सके। दुकान संचालक यह भी सुनिश्चित करें कि दुकानों के बाहर सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन न किया जाए।

ठेकेदार व कर्मचारियों को किया बाउंड ओवर

पुलिस द्वारा शराब दुकान संचालकों और कर्मचारियों के खिलाफ बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई है। साथ ही निर्देशित किया गया कि शराब दुकानों पर अव्यवस्था एवं नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

इन कर्मचारियों और शराबियों पर हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चिमनगंज पुलिस द्वारा ग्राम चक कमेड़ स्थित शराब दुकान से कर्मचारी नवल पिता रामचंद्र सोलंकी निवासी विराट नगर, रईस अली पिता अयब अली निवासी नयापुरा, पीयूष पिता दिलीप सिंह सिसौदिया निवासी पांड्याखेड़ी, अरुण सूर्यवंशी पिता रामकिशन निवासी कुशलपुरा, रितेश जायसवाल पिता मोहनलाल जायसवाल निवासी श्रीकृष्ण कालोनी अंकपात मार्ग ग्राहक, भोला उर्फ नरेन्द्र चौहान पिता राजेश निवासी भेरूनाला ग्राहक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

इसी प्रकार नानाखेड़ा थाना पुलिस ने ग्राम डेंडिया स्थित शराब दुकान से कर्मचारी विवेक कुमार गुप्ता पिता बृजमोहन गुप्ता निवासी जोनपुर यूपी, विकास कुमार पिता अर्जुन सिंह निवासी धानाबगड़ गया बिहार, राकेश मालवीय पिता रमेश मालवीय निवासी शीतला माता की गली पंवासा सहित ग्राहक राहुल जायसवाल पिता राजेश जायसवाल निवासी हनुमानपुर चंदोली, हरीश शर्मा पिता पूरणलाल शर्मा निवासी गायत्री नगर को पकड़ा। वहीं चिंतामण थाना पुलिस ने ग्राम जवासिया स्थित दुकान से कर्मचारी धीरज पिता विजय सिंह निवासी सासरपुर यूपी, मंटू राजपूत पिता पदमसिंह राजपूत निवासी विदिशा, सनी पिता धर्म शर्मा निवासी विद्यापति नगर, राम पिता शांतिलाल नायक निवासी राजीव रतन कालोनी, नीलेश पिता हरिओम प्रजापत निवासी हाटकेश्वर कॉलोनी को गिरफ्तार किया। नागझिरी थाना पुलिस ने ग्राम करोंदिया शराब दुकान से कर्मचारी मोनू जायसवाल पिता रमेश जायसवाल, राहुल पिता कमलीसिंह सोलंकी निवासी पंवासा, प्रकाश पिता महेश प्रसाद निवासी औरंगाबाद बिहार, महावीर प्रसाद पिता ललन प्रसाद ग्राहक को गिरफ्तार किया।

Related Articles