उज्जैन। श्मशान भूमि शोध संस्थान द्वारा संभाग में श्मशानों को मॉडल श्मशान के रूप में विकसित किया जा रहा है। अक्षय दान का पूजन श्री महाकालेश्वर मंदिर में होगा। जहां श्मशानपति का आशीर्वाद प्राप्त कर शिव में विलीन होने वाली सारी आत्माएं, पितृ तृप्त होकर अक्षय दान पात्र को अक्षय दान व श्मशान के उद्धार के लिए अक्षय दान संग्रहित करने का अभियान संस्था द्वारा आरंभ किया जाएगा। संस्थापक पं. रामनरेश शुक्ला ने बताया किअक्षय दान पात्र का पूजन महंत रवींद्रपुरी महाराज द्वारा भगवान श्री शनिदेव के त्रिवेणी स्थित मंदिर पर किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे