मक्सी रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने मोटर साइकिल सवारों को रौंदा

By AV NEWS

वाहन छोडक़र भागा ड्राइवर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

उज्जैन। सुबह मक्सी रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मारकर गंभीर घायल कर दिया। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को चरक अस्पताल पहुंचाया जहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित किया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।

एक बाइक पर सवार होकर दो युवक शंकरपुर-माधौपुरा की ओर से उज्जैन तरफ आ रहे थे। वहीं उज्जैन से मक्सी की तरफ डंपर जा रहा था। इसी बीच डंपर चालक ने अपना वाहन लापरवाही से चलाते हुए सामने से आ रहे युवकों की बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि डंपर के अगले हिस्से के पहियों में बाइक फंस गई। दोनों युवक गंभीर घायल हुए। डंपर के रुकते ही उसका ड्राइवर वाहन से कूदकर भाग गया। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को फोन लगाया। घायलों का चरक अस्पताल में डॉक्टर ने परीक्षण किया जिनमें एक युवक मृत हो गया वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई थी।

नागदा पुलिस को दी सूचना

मृतक व घायल की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक रूप से सामने आया है कि युवक नागदा के रहने वाले थे। उनके मोबाइल बंद हो चुके हैं। नागदा पुलिस को सूचना दी गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी युवकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस ने डंपर जब्त किया

टीआई रविन्द्र कटारे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। डम्पर जब्त कर उसके ड्रायवर की तलाश शुरू की गई है। दुर्घटना के बाद रोड़ का ट्राफिक बाधित हुआ था। डम्पर को हटवाकर यातायात सुचारू कराया गया है।

Share This Article