Advertisement

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को रौंदा, दो की मौत

इंदौर। शहर में शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे ने हर किसी को दहला दिया। लाइफ केयर हॉस्पिटल के सामने रात करीब 2 बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन इंजीनियरिंग छात्रों को कुचल दिया, जिसमें दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार चार युवक कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मृतकों की पहचान कृष्णपाल सिंह तंवर (20) और आयुष राठौर (20) के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल श्रेयांश राठौर का इलाज जारी है। तीनों छात्र खंडवा जिले के निवासी थे और प्रेस्टीज कॉलेज, इंदौर में बीटेक सेकंड ईयर के छात्र थे।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो करीब 100 किमी/घंटा की रफ्तार से आ रही थी। गाड़ी पर फूलों की माला बंधी हुई थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वाहन हाल ही में खरीदा गया था। नक्षत्र चौराहा पार करते समय स्कॉर्पियो पेट्रोल पंप के पास बने कट पर बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक डिवाइडर में फंस गई और छात्र कई फीट दूर जा गिरे।

हादसे के बाद अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शव करीब आधे घंटे तक सड़क पर पड़े रहे, जबकि हादसा हॉस्पिटल के ठीक सामने हुआ था।

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। टीआई के.के. शर्मा, एडीसीपी आलोक शर्मा और एसीपी हिमानी मिश्रा ने टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि गाड़ी किसी स्थानीय व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है।

Related Articles