Advertisement

परचून से भरा तेज रफ्तार ट्रक रोड डिवाइडर से टकराया

उज्जैन। सुबह करीब 5.30 बजे हरिफाटक तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक मालगोदाम के सामने रोड़ डिवाईडर से टकराकर उस पर चढ़ गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। दुर्गाशंकर पिता अमरलाल 31 वर्ष निवासी हसाड़ी महिदपुर ट्रक ड्रायवर है और वह अपने ट्रक में इंदौर से परचून का सामान लेकर महिदपुर की ओर जा रहा था तभी सुबह 5.30 बजे के करीब मालगोदाम के सामने तेज रफ्तार ट्रक का स्टेयरिंग फैल हो गया और ट्रक रोड़ डिवाइडर तोड़ता हुआ उस पर चढ़ गया।

 

ट्रक की टक्कर से डिवाइडर के बीच लगा सेंटर लाईटिंग पोल भी टूटकर जमीन पर आ गिरा। दुर्गाशंकर ने बताया कि ट्रक कंट्रोल करने के चक्कर में उसके एक हाथ में मामूली चोंट लगी है। बीच रोड़ पर ट्रक दुर्घटना होने से इंदौरगेट तरफ से आने वाले वाहनों के आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Advertisement

रात 1 बजे खिलचीपुर पुलिया पर ट्रक ने बालकों को टक्कर मारी

उज्जैन। बीती रात 1 बजे खिलचीपुर पुलिया ने बाइक सवार बालकों को आगर तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे दोनों बालक घायल हो गये। पुलिस ने मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। अनस मंसूरी पिता इमरान मंसूरी 17 वर्ष निवासी ग्रीन पार्क कालोनी इंदौर, बरहान पिता जाहिद अली 17 वर्ष निवासी गांधी नगर के साथ बाइक से रात 1 बजे दोस्त से मिलने खिलचीपुर पुलिया से गुजर रहा था तभी सामने से आये ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

Advertisement

दुर्घटना में बुरहान को गंभीर चोंटे आईंे जबकि अनस को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अनस ने ही चिमनगंज थाने में ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस को बताया कि वह गर्मी की छुट्टियों में खजूरवाली मस्जिद के पास रहने वाले मामू के घर आया था।

Related Articles