स्पोट्र्स टीचर के साथ की मारपीट

उज्जैन। बीनागंज में पदस्थ स्पोट्र्स टीचर के साथ रविवार को बियाबानी चौराहे पर एक शख्स ने मारपीट की। टीचर का आरोप है मारपीट करने वाला उसकी पत्नी का प्रेमी है। चरक में स्पोट्र्स टीचर ने बताया कि वह शाजापुर का रहने वाला है और नागेश्वर धाम में भी उसका मकान है, जहां पत्नी रहती है। अगस्त 2024 से पत्नी का जयराज मंडेरिया नामक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग है। दोनों को कई बार समझाया कि ऐसा ना करे, इसके अलावा मंडेरिया के घरवालों की भी जानकारी दी लेकिन कुछ नहीं हुआ। रविवार को वह अपने दो बच्चों और साले के साथ उज्जैन आया था तो पत्नी के बियाबानी चौराहे पर होने की जानकारी मिली। वह वहां पहुंचा तो पत्नी मंडेरिया के साथ कार में बैठी थी। उसने पत्नी और मंडेरिया को समझाया जिससे गुस्सा होकर मंडेरिया ने हमला कर दिया। टीचर चरक अस्पताल में भर्ती है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शराब के नशे में गाली-गलौच की मना किया तो पीटा
उज्जैन। तराना थाना क्षेत्र के ग्राम बघेरा में शराब के नशे में गाली-गलौच कर रहे दो लोगों को मना करना बुजुर्ग को भारी पड़ गया। दोनों ने बुजुर्ग को लात और मुक्कों से जमकर पीटा जिससे वह घायल हो गया। उसे तत्काल चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 55 वर्षीय घायल का नाम मांगीलाल पिता भुवानजी निवासी ग्राम बघेरा (तराना) है। उसने बताया कि रविवार को गांव के ही रहने वाले जगदीश और बबूल शराब के नशे में उसके साथ गाली-गलौच कर रहे थे जब उन्हें गाली देने से मना किया तो दोनों ने मिलकर उसे पीटा दिया। जिससे वह घायल हो गया। परिजनों ने घायल मांगीलाल को तत्काल चरक अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज जारी है।
बुजुर्ग का चरक में चल रहा इलाज