Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीजबलपुर की सृष्टि ने प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए छोड़ा एयरफोर्स

जबलपुर की सृष्टि ने प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए छोड़ा एयरफोर्स

बाधाओं को पार करने की अटल इच्छा से मिली सफलता, यूपीएससी में 165वीं रैंक

जबलपुर। यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की परीक्षा में जबलपुर की सृष्टि जैन ने 165 वीं रैंक हासिल कर जबलपुर का मान बढ़ाया है। बाधाओं को पार करने की अटल इच्छा से सफलता को प्राप्त करने का लक्ष्य लेकर सृष्टि जैन ने प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए एयरफोस को छोड़ दिया।

आनंद कालोनी निवासी सृष्टि जैन ने बताया कि बचपन से आइएएस बनने का जुनून था। इसलिए उसकी तैयारी में जुटी थी। हर दिन पढ़ाई के लिए 6 से 7 घंटे देती थी। आज का रिजल्ट देखकर खुशी हो रही है। स्कूल की पढ़ाई जेवियर्स और क्राइश्चचर्च गर्ल्स स्कूल से की। इसके बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उसके बाद 2021 में दिल्ली जाकर प्रशासनिक सेवा की तैयारी शुरू की। उसी बीच नेशनल लेवल का एसएसबी का इंटरव्यू भी दिया, जिसमें एयरफोर्स के लिए रिकमंड किया गया। लेकिन बचपन से प्रशासनिक सेवाओं का जज्बा था, इसलिए उसे छोड़ दिया।

2021 में भी यूपीएससी (सीएसई) परीक्षा दी थी,लेकिन प्रीलियम्स ही नहीं निकला पाई थी, लेकिनन सोचा कि एक बार और ट्राई करना चाहिए। दूसरी बार प्रयत्न किया,और सफलता मेरे सामने है। मैने आल इंडिया लेवल पर 165 वीं हासिल की है। 28 मई को फिर से यूपीएससी की परीक्षा होने वाली है,जिसमें फिर से परीक्षा देना है। 165 वीं रैंक आने पर आइपीएस के लिए योग्यता मिली है। 90 रैंक से नीचे वाले आइएएस के लिए पात्र होते हैं। मेरे पापा सुजीत जैन व्यवसायी व मां सीमा जैन गृहणी हैं। मेरी सफलता में परिवार के साथ दोस्तों का भी बहुत सहयोग रहा।

मर्पण और परिश्रम का बड़ा योगदान

सृष्टि के पिता सुजीत जैन (भाउ) जबलपुर दिगम्बर जैन पंचायत सभा के उपाध्यक्ष है, सृष्टि राष्ट्र की सेवा करने का सपना देखा । उनकी यात्रा उनकी क्षमताओं में विश्वास और सभी रास्ते पर आए बाधाओं को पार करने की अटल इच्छा के साथ शुरू हुई। निरंतर दृढ़ता के साथ, उन्होंने यूपीएससी परीक्षा को क्रैक करने के लिए मार्ग पर प्रवेश किया।

विभिन्न विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों में अपनी तैयारी की और निरंतर मेहनत की। सृष्टि की सफलता में उनके समर्पण और परिश्रम का बहुत बड़ा योगदान है। सृष्टि परीक्षा में उच्चतम रैंक प्राप्त की और अपने सपनों को साकार किया। सृष्टि जैन की सफलता उनकी मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास का प्रतीक है। उनकी कहानी यह सिखाती है कि संघ लोक सेवा परीक्षा में सफल होने के लिए समर्पितता, प्रयास और आत्म-विश्वास आवश्यक हैं। सृष्टि ने अपने निरंतर प्रयासों से साबित किया कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत जरूरी है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर