उज्जैन। होली की रात दोस्तों के साथ देवासगेट चौराहे पर पाउच खाने पहुंचे युवक पर स्कूटी रास्ते से हटाने के विवाद में बदमाशों ने चाकुओं से प्राणघातक हमला कर दिया। देवासगेट पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। पुलिस ने बताया कि पटेल नगर निवासी 22 वर्षीय लक्की बुंदेला पिता महेन्द्र अपने दोस्त अमित, शिवम, नवीन, कन्हैया के साथ रात 3 बजे देवासगेट चौराहे पर पाउच खाने गया था।
यहां उन्होंने अपने वाहन खड़े किए। लौटने के दौरान स्कूटी हटाने को लेकर बहादुरगंज निवासी माधव सोलंकी, गदापुलिया निवासी गोलू से उनका विवाद हुआ। इस दौरान बदमाशों ने कन्हैया उर्फ प्रिंस पिता विजय रजावत निवासी रामद्वारा गोलामंडी पर चाकुओं से प्राणघातक हमला कर दिया। घायल को परिजन ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।