महाकुंभ-संगम तट पर भगदड़, 30 की मौत, 60 घायल

प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर भगदड़ में मरने वालों की संख्या अब तक 35 से 40 हो चुकी है। यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। DIG महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र वैभव कृष्ण ने कहा- भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई है, इनमें 25 की शिनाख्त हो चुकी है। 90 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हादसा मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ। भगदड़ उस वक्त मची जब लोग संगम तट पर मौनी अमावस्या के स्नान लिए इंतजार कर रहे थे। यह हादसा क्यों हुआ, इसकी वजह सामने नहीं आई है। राज्य सरकार ने भी इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

सीएम योगी ने इमरजेंसी बैठक बुलाई
महाकुंभ में भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इसमें पुलिस और शासन के बड़े अफसर शामिल हैं। योगी प्रयागराज के साथ बनारस और अयोध्या में भी भीड़ नियंत्रित करने के लिए चर्चा कर रहे हैं। पीएम मोदी महाकुंभ में मची भगदड़ पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने सीएम योगी से तीसरी बार फोन पर बात की। भगदड़ के बाद महाकुंभ की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। अफसर हेलिकॉप्टर से महाकुंभ की निगरानी कर रहे हैं

Related Articles