State bank q4 Results SBI का 12% मुनाफा के साथ जाने पूरी खबर

State bank q4 Results SBI का 12% मुनाफा के साथ जाने पूरी खबर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एक शुद्ध लाभ मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में 10 प्रतिशत घटकर 18,643 करोड़ रुपये रह गया। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। देश के सबसे बड़े ऋणदाता ने 2023-24 की जनवरी-मार्च अवधि में 20,698 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।
मार्च 2025 तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक की इंट्रेस्ट इनकम सालाना आधार पर 7.77 प्रतिशत बढ़कर 1,19,666 करोड़ रुपये हो गई। नेट इंट्रेस्ट इनकम 2.69 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 42,775 करोड़ रुपये हो गई। कुल इनकम सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1,43,876.06 करोड़ रुपये हो गई
Also read :-Bank Holidays :- बैंक में किसी काम से जाने से पहले जान ले इस महीने कब कब रहेंगी छुट्टी, देखे यहा
State bank q4 Results SBI का 12% मुनाफा के साथ जाने पूरी खबर
बैंक ने बताया जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 18,643 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (स्टैंड अलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। हालांकि, सालाना आधार पर इसमें 10% की कमी आई है। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक की टोटल इनकम सालाना आधार पर 12.04% बढ़कर 1,43,876 करोड़ रुपए रही।
बैंक के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 15.90 रुपये का लाभांश घोषित किया है। इसके अलावा, बोर्ड ने 2025-26 के दौरान क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी)/फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) या किसी अन्य तरीके से एक या अधिक किस्तों में 25,000 करोड़ रुपये (शेयर प्रीमियम सहित) तक की इक्विटी पूंजी जुटाने को मंजूरी दी है।
Also read :-State Bank q4 Results SBI का मुनाफा 10% घाटा 18643 का हुआ इजाफा