Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारमहाकाल लोक के लिए बन रहा प्रदेश का अनूठा ब्रिज

महाकाल लोक के लिए बन रहा प्रदेश का अनूठा ब्रिज

युद्धस्तर पर शुरू हुआ काम, रात और दिन में भी निर्माण

17 करोड़ का आर्च ब्रिज बीच में 65 फीट होगा चौड़ा

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन। महाकाल मंदिर परिसर में करोड़ों रुपए की लागत से बने महाकाल लोक को देखने आने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर यह है कि जल्द ही वे 17 करोड़ की लागत से बन रहे आर्च ब्रिज से चारधाम मंदिर मार्ग पर गणेश कॉलोनी में होटलनुमा बने सरकारी स्कूल के सामने से सीधे महाकाल लोक पहुंच सकेंगे।

करीब 656 फीट लंबा यह ब्रिज रुद्रसागर पर बन रहा है। इसका काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है ताकि दर्शनाथियों को जल्द सुविधा मिल सके। कंस्ट्रक्शन कंपनी भी रात दिन काम कर रही है। जमीन की बड़ी-बड़ी फुटिंग्स तकरीबन तैयार हो गई है।

  • कांक्रीट की रोड तोड़कर डाल रहे बड़ी पाइप लाइन
  • अब रूद्रसागर और महाकाल लोक क्षेत्र में जमा नहीं होगा बारिश का पानी
  • बारिश के मौसम से पहले यह काम तेज गति से किया जा रहा है।

ड्राइंग चेंज होने से रुका था काम : ब्रिज का काम जल्द पूरा हो जाता लेकिन शुरुआत में इसकी ड्राइंग चेंज करनी पड़ी। दरअसल, जमीन के नीचे चट्टान निकली। इसी कारण ड्राइंग बदलना पड़ी। अब स्मार्ट सिटी ने इसका काम तेज करा दिया है। जल्द ही यह बनकर तैयार हो जाएगा।

इसलिए प्रदेश का सबसे खास ब्रिज…

  • ब्रिज की खास बात यह है कि बीच का हिस्सा 62 फीट (19 मीटर) चौड़ा होगा।
  • दोनों ओर यह 22 फीट चौड़ा होगा। इसे पत्थरों से सुंदर बनाया जाएगा।
  • बीच वाले हिस्से में लोग रुककर लोग मंदिर और महाकाल लोक का सुंदर दृश्य देख सकेंगे।

और इधर… विकास कार्यों पर आज होंगे अहम फैसले

महाकाल लोक के विकास को लेकर आज अहम फैसले होने की संभावना है। इधर महाकाल लोक और रुद्रसागर के पास बारिश का पानी जमा होने से रोकने के लिए रुद्रसागर के पास कांक्रीट की रोड को तोड़कर बड़ी पाइप लाइन डालने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।

पिछले सिंहस्थ में रूद्रसागर के किनारे चारधाम से हरसिद्धि मंदिर तक करोड़ों रुपए खर्च कर सीसी रोड बनाई गई थी। अब इसी क्षेत्र में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज लाइन डाली जा रही है। स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों के अनुसार यह लाइन चारधाम मंदिर के सामने पानी की टंकी से हरसिद्धि मंदिर चौराहे तक डाली जा रही है। इससे बारिश के पानी की निकासी ठीक से हो जाएगी और जलजमाव के हालात नहीं बनेंगे।

पीएस समीक्षा के लिए आए : नगरीय आवास एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव (पीएस) नीरज मंडलोई आज दोपहर में नगर निगम और स्मार्ट सिटी के कामों की समीक्षा के लिए बड़ी बैठक लेने आए हैं। बैठक में महाकाल लोक विकास के कई मामलों पर महत्वपूर्ण फैसले होने की संभावना है। जिन योजनाओं में अड़चनें आ रही हैं, उनको भी इस बैठक में दूर किया जा सकता है। बैठक में सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। मंडलोई पहले उज्जैन कलेक्टर भी रह चुके हैं। बैठक में संजीवनी, कायाकल्प और सीएम अधोसंरचना के कामों की भी समीक्षा होगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर