Thursday, November 30, 2023
Homeटेक्नोलॉजीStatus को लेकर WhatsApp लाने जा रहा है बड़ा अपडेट

Status को लेकर WhatsApp लाने जा रहा है बड़ा अपडेट

वाट्सएप स्टेटस को लेकर एक बड़ा अपडेट लाने वाला है, जिससे यह ज्यादा समय तक दिखेगा। अब केवल 24 घंटे नहीं 2 हफ्ते तक के लिए स्टेटस को रखा जा सकेगा। वाट्सएप यूजर्स की स्टेटस के कम समय तक दिखने को लेकर आ रही परेशानी अब दूर होने वाली है।

डब्ल्यूएबीटाइंफो की रिपोर्ट के अनुसार वाट्सएप स्टेटस सेटिंग को लेकर एक बड़ा बदलाव जल्द कर सकता है। जिसमें टेक्स्ट स्टेटस को लेकर 24 घंटे, तीन दिन, एक हफ्ते और दो हफ्ते तक दिखाने का आप्शन होगा।

WhatsApp Status Update 2

वाट्सएप पर यह अपडेट जल्द ही आ सकता है।इन ऑप्शन के साथ यूजर यह तय कर सकेगा कि उसका टेक्स्ट स्टेटस कितने समय तक कॉन्टेक्ट्स के लिए विजिबल रहेगा।

स्टेटस सेटिंग के लिए यूजर को 24 घंटे, 3दिन, 1 हफ्ते और अधिकतम 2 हफ्तों तक का समय मिलेगा।इसके साथ वाट्सएप पर कई अन्य नए अपडेट भी देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही यूजर्स फ्री टू टॉक, वर्किंग, ट्रेवलिंग, अवेलेबल टू मीट, लिसनिंग म्यूजिक जैसे आप्शन को चूज कर अपने बारे में जानकारी दे सकते हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर