पूर्व विधायक के फार्म हाउस से चोरी कार बरामद

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। ग्राम जलोदिया स्थित फार्म हाउस के ताले तोडक़र अज्ञात बदमाशों द्वारा कार सहित अन्य सामान चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की और कार को रतलाम-इंदौर मार्ग से लावारिस हालत में बरामद किया। पुलिस ने बताया कि उक्त फार्म हाउस भाजपा के पूर्व विधायक का है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने बताया कि 11 सितम्बर को मनीष पिता शांतिलाल 50 वर्ष निवासी ग्राम जलोदिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 से 11 सितम्बर की रात मेरे फार्म हाउस के दरवाजों का ताला तोडक़र फार्म हाउस में लगी एल.ई.डी. टीवी, दो गैस के सिलेण्डर तथा फार्म काले रंग की इण्डिका कार अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की गई है।

मनीष की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 331(4),305 बीएनएस में केस दर्ज कर जांच प्रारम्भ की गई। पुलिस टीम ने घटना स्थल की तरफ से आने जाने वाले मार्गों के सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर कार्यवाही कर चोरी हुई कार रतलाम तरफ जाने की जानकारी मिली जिस पर रतलाम जाने वाले रोड़ पर लगे सीसीटीव्ही फुटेज देखते टीम धराड़ पहुंची जहां पर स्कुल के सामने इंदौर-रतलाम फोरलेन पर चोरी गई इण्डिका कार लावारिस अवस्था मिली जिसे जप्त किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार उक्त फार्महाऊस पूर्व भाजपा विधायक शांतिलाल धबाई का है।









