उज्जैन। घट्टिया पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के चार वाहन जब्त किये हैं। घट्टिया ग्राम तुलाहेड़ा निवासी एक युवक की मोटरसायकल बीते दिनों लोक सेवा केंद्र घट्टिया से चोरी हो गयी थी।
इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की तो ग्राम बेलाखेड़ा फंटा निवासी युवक मोटरसायकल चोरी करते दिखा था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसकी जानकारी के आधार पर चोरी के चार वाहन बरामद किये।
गुदरी चौराहे पर बदमाशों ने वाहन चालक को पीटा
उज्जैन। दूध डेयरी के सामने खड़े वाहन से दूध की टंकियां उतार रहे युवक को बाइक सवार बदमाशों ने पीटा और बीच बचाव करने आये डेयरी संचालक को चाकू दिखाकर धमकाया।
महाकाल पुलिस ने बताया कि गुड्डू पिता अब्दुल रहमान निवासी फाजलपुरा लोडिंग वाहन लेकर गुदरी स्थित मल्होत्रा डेयरी पहुंचा और यहां वाहन से दूध की टंकियां उतार रहा था तभी बाइक से ललित उर्फ राजा कहार अपने साथियों के साथ पहुंचा।
लोडिंग वाहन को हटाने की बात पर ड्रायवर गुड्डू को पीट दिया। बीच बचाव करने आये डेयरी संचालक संजीव कक्कड़ को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी।