तेजी से किया जा रहा काम लेकिन पूरा होने में लगेगा समय
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। रूद्रसागर पर बन रहे ब्रिज का काम इन दिनों तेजी से किया जा रहा है। ब्रिज के ऊपर बेसाल्ट की फ्लोरिंग की जा रही है और दोनों साइड पर राजस्थान का पिंक सेंड स्टोन (बंशी पहाड़ पत्थर) लगाया जा रहा है। इन नक्काशीदार पिंक सेंड स्टोन पर पहले लोहे के नट कसे गए हैं, उसके बाद सीमेंट और रेती मिलाकर उससे इसे चिपकाया गया है ताकि मजबूती में कोई कमी ना हो।
दरअसल, रुद्रसागर पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक नया ब्रिज बनाया जा रहा है जिसे भीड़ प्रबंधन के लिहाज से बेहद कारगर माना जा रहा है। 200 मीटर लंबे और 6 मीटर चौड़े ब्रिज का केंद्रीय भाग 19 मीटर चौड़ा और अंडाकार होगा।
जिसका एक छोर चारधाम मंदिर के पास तो दूसरा छोर महाकाल महालोक फेसिलिटी सेंटर-2 से जुड़ता है। ब्रिज के पूरा होने के बाद इस पर खड़े होकर श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर को निहार सकेंगे। साथ ही लेजर लाइट एंड साउंड शो का आनंद भी ले सकेंगे।
31 दिसंबर की डेडलाइन
पिछले दिनों कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने ब्रिज पर चल रहे काम का निरीक्षण किया था और इसे 31 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए थे। अब इस डेडलाइन में 6 दिन का समय शेष है, काम को देखते हुए इसका पूरा होना फिलहाल मुश्किल है। इसमें कुछ और वक्त लगेगा। ऐसे में श्रद्धालुओं को इस पर से गुजरने के लिए अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा।