शिवाजी नगर में पथराव, दो परिवारों के सात लोग चोटिल

उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में सोमवार रात करीब 10 बजे दो परिवारों के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से पत्थर और लाठी-डंडे चले, जमकर बवाल हुआ। इस फसाद में दोनों ही पक्षों के 7 लोग चोटिल हुए हंै, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शिवाजी नगर के नवीन पिता राकेश बिजोरिया ने कुछ वक्त पहले अंबर कॉलोनी में रहने वाले धर्मेंद्र से 10 हजार रुपए उधार लिए थे। नवीन का कहना है कि वह 10 के 20 हजार रुपए दे चुका है, लेकिन इसके बाद भी धर्मेंद्र 10 हजार और मांग रहा था। इसी बात पर दोनों के बीच सोमवार शाम कहासुनी हुई। रात करीब 10 बजे धर्मेंद्र साथी दीपू, बाबू, लखन, डगी सहित 10 लोगों को लेकर शिवाजी नगर पहुंचा और नवीन के परिवार पर हमला बोल दिया।
हमले में नवीन, उसकी मां सिद्धिबाई, पिता राकेश बिजोरिया, भाई गुलशन, बहन नंदिनी और जीजा गिरीश घायल हुए हंै। दूसरे पक्ष से भी धर्मेंद्र और लाखन को चोटें आई हंै। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर चलाए, इस वजह से रहवासी घबरा गए थे, इन्होंने खुद को घरों में बंद कर लिया था। सूचना के बाद थाना प्रभारी तरुण कुरील फोर्स लेकर यहां पहुंचे और पथराव कर रहे आरोपियों को खदेड़ा। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।









