चिमनगंज मंडी सचिव की वेतन वृद्धि रोकी, महिदपुर सीएमओ को शोकाज

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें हल नहीं होने पर खफा हुए कलेक्टर
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की पेंडेसी ने अमूमन शांत रहने वाले कलेक्टर रौशन कुमार सिंह को सोमवार को खफा कर दिया। उन्होंने चिमनगंज कृषि उपज मंडी के सचिव की वेतन वृद्धि रोकने और महिदपुर नगरपालिका सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सोमवार को प्रशासनिक संकुल सभागृह में समयावधि पत्रों की समीक्षा कर रहे थे। सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण की उन्होंने विभागवार और ब्लॉकवार समीक्षा की और शिकायतों के निराकरण पर खास फोकस रखने के निर्देश दिए। लंबित शिकायतों का निराकरण ग्रेडिंग के आधार पर करने के निर्देश दिए। नॉन अटेंडेड शिकायतों के लिए सीएमओ महिदपुर को कारण बताओ और चिमनगंज कृषि उपज मंडी सचिव की वेतन वृद्धि रोकने का आदेश दिया।
दो दिन में दूर करनी होगी शिकायत
समीक्षा में चिकित्सा विभाग की 42 शिकायतें लंबित पाई गईं। इनका निराकरण अगले 2 कार्य दिवस में करने के निर्देश दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की शिकायत का एल 1 स्तर पर हल नहीं होने से एल 1 अधिकारी का वेतन काटने के निर्देश दिए। सिंह ने चेतावनी दी कि पर्याप्त समय और समझाइश के बाद भी शिकायत निराकरण में लापरवाही बरती जा रही है,ऐसेे अधिकारियों पर आगमी बैठकों से कार्रवाई की जाएगी।
खाद की उपलब्धता पर मांगा जवाब
कलेक्टर ने उर्वरक उपलब्धता की समीक्षा ब्लॉक और समितिवार की। कुछ समितियों पर डबल लॉक से ज्यादा उर्वरक रखने पर उन्होंने उपसंचालक कृषि, डीआरसीएस और सहकारी बैंक के सीईओ को नोटिस के माध्यम से जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। भावांतर योजना की भी समीक्षा की। योजना में आज तक 78,477 किसानों ने 14,35,288 क्विंटल सोयाबीन बेची है।
सड़क निर्माण में समन्वय बनाए
कलेक्टर ने सड़क निर्माण करने वाले सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए। ताकि सीवरेज कार्य के बाद मार्ग निर्माण हो सके। बैठक में शत प्रतिशत ई अटेंडेंस लगाने वाले विद्यालयों और शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए उनका सम्मान करने और ई अटेंडेंस नहीं लगाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
एसआईआर काम की समीक्षा कार्य जल्द करने के निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (एसआईआर)की समीक्षा की। इसमें एसडी डिस्क्रिपेंसीज,लॉजिकल डिस्क्रिपेंसीज और अन्य बचे कार्य जल्दी पूर्ण करने के निर्देश दिए।
यूडीए को मिली चेतावनी
समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने उज्जैन विकास प्राधिकरण को समयावधि पत्रों के निराकरण में गंभीरता से कार्य करने की चेतावनी दी। 28 जनवरी तक चलने वाले पशुपालन विभाग के दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान-2 को सफल करने पर भी जोर दिया गया।









