Advertisement

मध्यप्रदेश के 39 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी

मध्यप्रदेश में आगामी चार दिनों तक मौसम के तीखे तेवर जारी रहेंगे। 20 मई तक प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश का सिलसिला बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित कुल 39 शहरों में तेज हवाओं और वर्षा का अलर्ट जारी किया है। वहीं रीवा, मऊगंज और उमरिया जिलों में रातों का तापमान भी सामान्य से अधिक बना रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

आज शनिवार को अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, दतिया, अलीराजपुर, बड़वानी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट और सिंगरौली में तेज आंधी और बारिश हो सकती है। आंधी की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रहने की संभावना है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, वर्तमान में प्रदेश में तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ लाइन सक्रिय है। इन सिस्टम्स के कारण एक ओर जहां गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है, वहीं दूसरी ओर लू का भी असर बना हुआ है। इस मिश्रित मौसम को देखते हुए विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Advertisement

25 मई से शुरू हो रहे नौतपा का इस बार असर अपेक्षाकृत कमजोर रहने की संभावना है। आमतौर पर इस अवधि में भीषण गर्मी पड़ती है, लेकिन इस बार हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है, जिससे कुछ राहत मिल सकती है।

Advertisement

Related Articles