वार्ड में बढ़ गए आवारा कुत्ते घर के अंदर तक घुस रहे

By AV News

वार्ड 27के लोगों ने समस्या के समाधान की गुहार लगाई

वार्ड क्रमांक 27 हकीमी मोहल्ला निवासी हसन चौबारावाला ने स्वास्थ्य विभाग में अपने वार्ड में आवारा कुत्तों की संख्या बढऩे की शिकायत नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग से की थी, जिस पर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने कोर्ट के फैसले के हवाला देते हुए कुत्तों की नसबंदी करते हुए शिकायत विलोपित कर दी। शिकायतकर्ता का कहना था कि हमारे वार्ड में बहुत ज्यादा आवारा कुत्ते घूम रहे हैं, जो वार्ड में घरों के अंदर आ रहे हैं।

राहगीरों, स्कूली बच्चों को काटने को दौड़ते हैं, जिससे घर से निकलना मुश्किल हो रहा है, जिससे सभी को काफी समस्या आ रही है। इस समस्या का जल्द निराकरण किया जाए। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने निराकरण के लिए लिखा है कि विभाग द्वारा आवारा कुत्तों के संबंध में न्यायालय द्वारा जारी आदेश के परिपालन में आवारा कुत्तों को पकडक़र रखना या उसे क्षति पहुंचाना अपराध है। कुत्ते की नसबंदी कर उसी स्थान पर छोडऩा अनिवार्य है।

Share This Article