Advertisement

4 साल के मासूम का चेहरा स्ट्रीट डॉग ने नोंचा, गंभीर

चरक अस्पताल में हुआ ऑपरेशन रविवार को 4 घंटे में 12 लोग हुए शिकार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। स्ट्रीट डॉग्स का आतंक अब जानलेवा होता जा रहा है। रविवार शाम आगर रोड स्थित जैथल में 4 वर्षीय मासूम प्रियांशु पर स्ट्रीट डॉग ने जानलेवा हमला कर दिया। डॉग ने मासूम के चेहरे और आंख के पास इस कदर नोंचा कि वह लहूलुहान हो गया। गंभीर हालत में उसे चरक अस्पताल लाया गया जहां उसे कई जगह टांके लगाने पड़े हैं।

 

जानकारी के अनुसार जैथल में किराना दुकान चलाने वाले अर्जुन माली का 4 साल का बेटा प्रियांशु शाम को पतंग देख रहा था। देखते-देखते वह पास की गली में चला गया तभी एक स्ट्रीट डॉग ने उसे जमीन पर पटक दिया और चेहरे को बुरी तरह जबड़ों में जकड़ लिया। पिता और ग्रामीणों ने शोर सुनकर मासूम को कुत्ते के चंगुल से बमुश्किल छुड़ाया। इसके बाद प्रियांशु को तुरंत चरक अस्पताल लाया गया। डॉ. कपिल वर्मा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल प्रियांशु को कई जगह टांके लगाए गए हैं। इस घटना के बाद पूरे गांव के दहशत और आक्रोश बच्चों में दहशत फैल गई और लोग अपने बच्चों को घरों के भीतर कैद करने पर मजबूर हो गए।

Advertisement

आंकड़े डरा रहे : 4 घंटे, 12 शिकार

स्ट्रीट डॉग के हमले की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रविवार दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच महज 4 घंटों में 12 लोगों को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया।

Advertisement

चौंकाने वाली स्थिति

 सालाना मामले- एक साल में 4,000 से अधिक डॉग बाइट के केस चरक अस्पताल पहुंचे।

रोजाना औसत- प्रतिदिन औसतन 12 से 15 लोग कुत्तों के काटने के बाद अस्पताल पहुंच रहे हैं। पूर्व में स्ट्रीट डॉग्स के हमलों के कारण कुछ मौतें भी हो चुकी हैं।

Related Articles