प्रतिदिन 60 से अधिक लोगों को घायल कर रहे स्ट्रीट डॉग

पिछले 14 दिनों में 794 लोग पहुंचे रैबीज का इंजेक्शन लगवाने
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर में स्ट्रीट डॉग द्वारा लोगों को काटकर घायल करने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। समस्या के निराकरण पर संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 14 दिनों में 794 लोगों को स्ट्रीट डॉग के काटने पर रैबिज के इंजेक्शन लगा चुके हैं जबकि पिछले 8 माह में स्ट्रीट डॉग द्वारा लोगों को काटकर घायल करने के आंकड़ों का औसत 60 से अधिक व्यक्ति प्रतिदिन है।

स्ट्रीट डॉग के काटने पर जिला चिकित्सालय में रैबिज के इंजेक्शन लगाये जाते हैं। अवकाश के दिनों को छोड़कर यहां प्रतिदिन 60 से अधिक लोग उक्त इंजेक्शन लगवाने पहुंचते हैं। स्ट्रीट डॉग के शिकार हुए लोगों में बच्चे व बुजुर्गों की संख्या अधिक है जिन्हें पहला इंजेक्शन लगाने के बाद प्रति सप्ताह के अंतराल में दूसरा फिर तीसरा इंजेक्शन लगाया जाता है।
48 घंटों के अंदर इंजेक्शन लगवाएं
मेडिकल ऑफिसर डॉ. जितेन्द्र शर्मा बताते हैं कि स्ट्रीट डॉग के काटने के तत्काल बाद से अगले 48 घंटों के अंदर रैबिज का इंजेक्शन लगवाना चाहिये। इसके अलावा जिस शरीर में जिस जगह डॉग द्वारा काटा गया है उसे साबुन से साफ पानी से धोना चाहिये। घाव पर किसी प्रकार की दवा नहीं लगाना चाहिये साथ ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिये।
हर माह इतनों को लगा रैबीज का इंजेक्शन
जनवरी -921
फरवरी -797
मार्च- 668
अप्रैल -741
मई -757
जून -657
जुलाई -623
अगस्त- 621
13 सितम्बर तक जिला चिकित्सालय में स्ट्रीट डॉग के काटने पर 794 लोगों को रैबिज के इंजेक्शन लगाये जा चुके थे।








