5 माह में 3990 लोगों को घायल कर चुके हैं स्ट्रीट डॉग

यह सिर्फ सरकारी आंकड़े, प्रायवेट में उपचार कराने वालों की संख्या इससे अधिक
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:शहर में आवारा कुत्तों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है वहीं नगर निगम के अफसर कुत्तों को पकड़कर नसबंदी करने की सिर्फ बातें कह रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि शहर में लगातार बढ़ती जा रही कुत्तों की संख्या और उनके द्वारा लोगों को काटकर घायल करने का आंकड़ा निगम अफसरों के दावों की पोल खोल रहा है।

पिछले दो दिनों में आवारा कुत्तों द्वारा वाहन चालकों पर किये गये हमले के दौरान दो बच्चों सहित एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसमें गंभीर घायल व्यक्ति अब भी प्रायवेट अस्पताल में वेंटिलेटर पर उपचार करा रहा है। आवारा कुत्तों के काटने से घायल होकर जिला अस्पताल में रैबिज का इंजेक्शन लगवाने व उपचार करवाने पहुंचने वालों की संख्या पिछले 5 माह में 3990 तक पहुंच चुकी है।
उक्त संख्या के मान से प्रतिमाह 798 लोगों को स्ट्रीट डॉग ने काटकर घायल किया है वहीं प्रतिदिन 26 से 27 लोग कुत्तों के काटने से घायल होकर जिला अस्पताल में उपचार के लिये पहुंचे हैं। उक्त आंकड़ों से स्पष्ट है कि नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों को पकडऩे, उनकी नसबंदी करने के दावे किये जाते हैं लेकिन शहरवासी आवारा कुत्तों के आतंक से इतने परेशान हो चुके हैं कि बच्चों को घर के बाहर खेलने से रोकते हैं तो महिलाएं और वृद्ध घर के बाहर निकलने से भयभीत होने लगे हैं।
पांच माह में कुत्तों से घायलों की संख्या
जनवरी -948
फरवरी- 805
मार्च -688
अप्रैल -763
मई -786
(आंकड़े जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार)
22 कुत्तों को डॉग हाउस भेजा
नगर निगम द्वारा स्ट्रीट डॉग को पकडऩे की कार्यवाही लगातार की जा रही है। एक दिन पहले ही महाकाल मंदिर क्षेत्र से 22 कुत्तों को पकड़कर डॉग हाऊस भेजा गया है। -आशीष पाठक, निगम आयुक्त








